Pune | 4 अक्टूबर से स्कूल खुलेगी 

पुणे (Pune News) : Pune | पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) की सीमा में आठवीं से बारहवीं के क्लास 4 अक्टूबर से शुरू होगी।  ऐसे में लंबे समय से घर में बैठे, ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) से तंग आ चुके, स्कूल खुलने (School Reopen) का इंतजार कर रहे(Pune) विधार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों को राहत मिलेगी। 

 

कोरोना के कारण इस बार शैक्षणिक वर्ष ऑनलाइन शुरू करना पड़ा था।  कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने पर जिन क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप (Corona Outbreak) नहीं है ऐसे क्षेत्रों में आठवीं से बारहवीं तक क्लास शुरू करने को राज्य सरकार (State Government) ने मंजूरी दी है।  इसके अनुसार पुणे (Pune) जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आठवीं से बारहवीं तक के क्लास शुरू किये गए।  लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई की दिक्कतों, ऑनलाइन पढ़ाई का बच्चों पर होने पर असर के कारण स्कूल खोलने की लगातार मांग की जा रही थी।  इसे देखते हुए राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में आठवीं से बारहवीं के क्लास  और ग्रामीण क्षेत्रों (Pune Rural Area) में पांचवी से क्लास शुरू करने की मंजूरी दी है।  ऐसे में अब पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) की सीमा में आठवीं से बारहवीं तक के क्लास शुरू होंगे।

 

मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ज्ञानेश्वर मोलक (Dnyaneshwar Molak) के बताया कि 4 अक्टूबर से शहर के सभी स्कूलों (School) के आठवीं से बारहवीं तक के क्लास शुरू किये जाएंगे ।  इसे लेकर मनपा ने गाइडलाइन्स (Guidelines) जारी किय है।

 

पिंपरी में मंजूरी के लिए आयुक्त के पास प्रस्ताव

शहर के मनपा (lMunicipal School) और प्राइवेट स्कूल (Private School) खोलने की दृष्टि से मनपा स्तर पर योजना बनाई जा रही है।  मनपा आयुक्त राजेश पाटिल (Municipal Commissioner Rajesh Patil) के पास इससे संबंधित प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया है।  प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।  यह जानकारी पिंपरी-चिंचवड़ मनपा (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) के शिक्षा विभाग (Education Department) के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पराग मुंढे (Assistant Administrative Officer Parag Mundhe) ने दी है।

 

क्लास शुरू करने को लेकर निर्देश

पुणे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल खोलने (School Reopen) के लिए योजना बनाने के निर्देश  जिला परिषद् (District Council) के सीईओ आयुष प्रसाद (CEO Ayush Prasad) ने  दिए है।  इसमें शिक्षा विभाग के गाइडलाइन्स (Education Department Guidelines) के अनुसार स्कूलों की सफाई और सैनिटाइजेशन, मुफ्त पुस्तक विद्यार्थियों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की बात स्पष्ट की गई है।

 

इसके अलावा सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों का  वैक्सीनेशन (Vaccination) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  केंद्र प्रमुख और विस्तार अधिकारियों को 1 अक्टूबर तक अपने कार्य क्षेत्र के सभी स्कूलों  का  प्रत्यक्ष रूप से दौरा कर स्कूल खोलने को लेकर सभी पूर्व तैयारी हुई है या नहीं। यह सुनिश्चित करके रिपोर्ट पेश करने लिए कहा गया है।

 

 

Pune Crime | पुणे शहर का 2 शातिर अपराधी एक वर्ष के लिए तड़ीपार ! अब तक MPDA एक्ट के तहत CP अमिताभ गुप्ता दवारा 41 लोगों पर कार्रवाई