Pune | मेट्रो के कारण निर्माण कार्य क्षेत्र को फायदा ! 

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune) और पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) से शहर के मुख्य क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा। नागरिकों को सफर करने के लिए मेट्रो (Pune) जैसी सर्वोत्तम व समय बचाने वाला विकल्प उपलब्ध होने से इसका सकारात्मक परिणाम बिल्डर्स पर होगा।  यह जानकारी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ब्रिजेश दीक्षित (Dr. Brijesh Dixit) ने दी है।

 

क्रेडाई पुणे मेट्रो (Credai Pune Metro) की तरफ से आयोजित किये गए 38वे जनरल बॉडी मीटिंग में मेट्रो प्रोजेक्ट की वजह से शहर के बिल्डर को प्रोजेक्ट से कैसे फायदा हो सकता है ? इस विषय पर वे  बोल रहे थे।  इस मौके पर महामेट्रो (Mahametro) के संचालक अतुल गाडगिल, वास्तु विशारद शितेश अग्रवाल, क्रेडाई पुणे मेट्रो के अध्यक्ष अनिल फरांदे, सचिव अरविंद जैन, उपाध्यक्ष रणजीत नाईकनवरे, मनीष जैन, अमर मांजरेकर आदि उपस्थित थे।

 

दीक्षित ने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए पुणे शहर की मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेज़ गति से चल रहा है।  भविष्य में शहर में मेट्रो (Metro) चलती नज़र आएगी।  इसके साथ ही शहर के विकास को गति मिलेगी। निर्माण कार्य व्यवसाय क्षेत्र को इसका विशेष लाभ मिलेगा ।

 

भविष्य का विचार करते हुए पुणे शहर में मेट्रो की तुलना में कम कीमत लेकिन उतना ही प्रभावी निओ मेट्रो लाने का महामेट्रो का विचार है।  इसके जरिये निर्माण कार्य व्यवसाय को और गति मिल सकती है।  निओ मेट्रो की यात्रा क्षमता प्रति घंटे 15 हज़ार यात्रियों की होगी।  मेट्रो की तुलना में इसकी कीमत 60 से 70 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर होगी।

 

शितेश अग्रवाल ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट और मेट्रो स्टेशन (Metro station) के आसपास बड़े पैमाने पर विकास होगा।  इससे शहर में आमूलचूल बदलाव आएगा ।  मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) के करीब निर्माण कार्य का मूल्य भविष्य में निश्चित रूप से बढ़ी नज़र आएगी। घर से कार्यालय तक के सफर के वक़्त में भी कमी आएगी। इसके कारण  शहर की पुनर्रचना के लिए क्रेडाई सदस्यों से  मिलकर व एकत्रित काम करने की उम्मीद कर रहे है।

 

 

Pune Police | आख़िरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए योजना शुरू

Pune | कर वसूली के 23,000 दावों का निपटारा किया गया