Pune | पुणे के जुन्नर के जलवंडी में एसटी बस में सीट पाने की कोशिश  महिला को  काफी महंगी पड़ी 

जुन्नर (Junnar News), 11 सितंबर : नए एसटी बस स्टैंड (ST Bus Stand) के एसटी बस (ST Bus) में सीट हासिल करने की जल्दबाजी (Pune) जुन्नर तालुका के जलवंडी (Jalwandi) में  एक महिला को काफी महंगी पड़ी है। गणपति उत्सव के पहले दिन शुक्रवार 10 सितंबर को यह घटना (Pune) घटी। गणेश स्थापना के कारण एसटी बस स्टैंड पर विभिन्न जगह जाने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी।

 

हर किसी की इच्छा होती है कि बस में वह बैठ कर सफर करे।  इसलिए बस में सीट पाने के लिए लोग अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाते है। कोई ड्राइवर के दरवाजे से तो कोई खिड़की से अंदर प्रवेश कर जाते है। इस तरफ की तस्वीर भीड़ में हमेशा देखने को मिलती है। कुछ लोग खिड़की से रुमाल, टोपी,  बैग, थैली डाल कर सीट पर दावेदारी करते है।

जुन्नर-देवले एसटी  बस (Junnar-Deole ST Bus) में भीड़ की वजह से इसी तरह का कुछ चल रहा था। जलवंडी की राजश्री नागेश सोनवणे (Rajshree Nagesh Sonawane) महिला ने खिड़की से अपनी थैली सीट पर फेंक कर सीट आरक्षित कर ली लेकिन जब वह दरवाजे से अंदर गई तो थैली से 10 हज़ार रुपए का वीवो कंपनी का वाई 51 मोबाइल फ़ोन गायब था।

इस मामले में जुन्नर पुलिस स्टेशन (Junnar Police Station) के केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर विकास जाधव (Police Inspector Vikas Jadhav) ने दी। जुन्नर पुलिस (Junnar Police) मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

Pune | गणेश उत्सव में मिलावटी मिठाई: ‘एफडीए’ की रहेगी नजर

Pune | पुणे में 6 मेट्रो रूटों का होगा सर्वे