Pune City News | पुणे 4 बजे लॉक होना ही चाहिए, नहीं तो सख्त कार्रवाई करें, अजित पवार का प्रशासन को आदेश

पुणे समाचार : पुणे शहर (Pune City News) में कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की संख्या धीरे-धीरे बढने लगी है। पुणे (Pune) शहर की दुकाने दोपहर 4 बजे बंद हो जाती है, लेकिन हाथगाड़ी (hand cart) और सड़क किनारे दुकान (roadside shop) लगानेवाले 4 बजे के बाद भी बंद नहीं करते हैं। वो शाम देर तक शुरू रहते हैं। यहाँ पर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। यह बात स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा निदर्शन में लाने के बाद पुलिस (Police)  और प्रशासन (Administration) को शहर दोपहर 4 बजे तक बंद होना ही चाहिए ऐसा आदेश उपमुख्यमंत्री (deputy chief minister) और पालकमंत्री (foster minister) अजित पवार (Ajit Pawar) ने दिया है। (Pune City News)

 

नहीं तो कड़ी कार्रवाई करें…

 

अजित पवार (Ajit Pawar) ने प्रशासन (Administration) को अअदेश देते हुए कहा कि जो नियम का पालन नहीं करते हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई करे। पुणे (Pune) शहर प्रतिबंध (ban) कायम रखने की बात अजित पवार ने कही है। साथ ही राज्य सरकार (State government) की ओर से शनिवार और रविवार को जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वो वैसे ही रहेंगे, अजित पवार (Ajit Pawar) ने यह स्पष्ट किया। पुणे विभागीय आयुक्त कार्यालय (Pune Divisional Commissioner Office) में अजित पवार (Ajit Pawar) की उपस्थिति में कोरोना परिस्थिति की समीक्षा की गई थी।

 

शहर में मृत्यु दर (Death Rate) में गिरावट

 

अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि पिछले सप्ताह में पुणे शहर (Pune News) का पॉजिटिविटी रेट (Positiv Rate) 6.2 था। अब यह 6 प्रतिशत पर आ गया है। दोनो ही वैक्सीनेशन (Vaccination) के चरण पूरे हो चुके है फिर भी कोरोना नियमों (Corona Rules) का पालन करना अनिवार्य है। साथ हि जिले के पर्यटनस्थल (tourist spot) पर होनेवाली भीड़ के प्रमाण बढ़े हैं।

 

50 लाख तक वैक्सीनेशन (Vaccination)

 

पुणे (Pune) शहर, पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) और पुणे जिला इन जगहों पर हमने 50 लाख तक का वैक्सीनेशन का चरण पूरा कर लिया है। परंतु जिस प्रमाण में वैक्सीनेशन (Vaccination) की आपूर्ति होनी चाहिए वैसी नहीं हुई है। इसलिए वैक्सीनेशन जिस रफ्तार से होनी चाहिए वैसी नहीं हुई। तीसरी लहर की तैयारी करने के साथ ही पुणे शहर में प्रतिबंध कायम रखने की जानकारी अजित पवार ने दी है।

 

पुणे (Pune) में क्या बंद क्या शुरू

 

मनपा (Municipal Corporation) के नए आदेश के अनुसार फिर से प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

अत्यावश्यक सेवा (urgent service) की सभी दुकानें दोपहर 4 बजे तक खुलेंगे।

साथ ही अन्य दुकान सोमवार से शुक्रवार दोपहर 4 बजे तक खुलेंगे।

मॉल (Malls), सिनेमा हॉल (Cinema Halls), नाट्यगृह (Theatres) बंद रहेंगे।

रेस्टोरेंट (Restaurant), बार (Bar), फूड कोर्ट (Food Court) सोमवार से शुक्रवार दोपहर 4 बजे तक 50 % क्षमता के साथ खुलेंगे।

दोपहर 4 बजे के बाद शनिवार व रविवार को रात 11 बजे तक पार्सल सेवा (parcel Service) शुरू रहेंगे।

सार्वजनिक जगह (Public places), उद्यान (Garden), खुले मैदान सिर्फ (Open grounds) चलने व साइकिलिंग करने के लिए सप्ताह के सभी दिन सुबह 5 से 9 बजे तक खुले रहेंगे।

साथ ही सुबह 5 बजे से 9 बजे तक आउटडोर खेल खेल सकते हैं। इसके अलावा जिम बी 5 दिन शुरू रहेंगे।

ई कॉमर्स (E Commerce), कृषि संबंधी सभी सेवा (Agriculture Service) – व्यवसाय (Business) शुरू रहेंगे। शाम 5 बजे के बाद कर्फ्यू और संचार बंदी लागू किया जाएगा।

 

 

 

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

 

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)