Pune Police | पुणे के तीन 3 पुलिस अंमलदार आनन फानन में निलंबित 

पुणे (Pune News) : वारजे पुलिस स्टेशन (Warje Police Station) की जांच टीम कार्यालय (Pune Police) दवारा गिरफ्तार आरोपी के भाग जाने के मामले में डीसीपी पूर्णिमा गायकवाड़ (DCP Poornima Gaikwad) ने वारजे पुलिस स्टेशन (Pune Police) के तीन कर्मचारियों को निलंबित (Suspended) कर दिया है।

 

निलंबित किये गए कर्मचारियों के नाम पुलिस हवलदार संभाजी गायकवाड़ (Police Constable Sambhaji Gaikwad), पुलिस नाइक महेश धोत्रे (Police Naik Mahesh Dhotre) और पुलिसकर्मी विशाल कदम (Police Vishal Kadam) है।

वारजे में एक 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार (Rape) का  प्रयास  करने के आरोप में एक 28 वर्षीय युवक को पुलिस ने 17 सितंबर की शाम गिरफ्तार (Arrest) किया था।

इसके बाद आरोपी को निलंबित किये गए इन तीन कर्मचारियों की देखरेख में जांच टीम कार्यालय (Investigation Team Office) में रखा गया था।  मध्य रात्रि में सभी का खाना होने के बाद आरोपी 18 सितंबर को वारजे पुलिस स्टेशन (Warje Police Station) से फरार हो गया।  इस घटना की जानकारी सुबह 6 बजे पुलिस को मिली।  इस घटना के सामने आने से हड़कंप मच गया।  काफी ढूंढने के बाद यह आरोपी एक दारु अड्डे पर मिला था।  लेकिन तब तक आरोपी के खिलाफ फरार होने की शिकायत दर्ज कर ली गई थी।  इसका संज्ञान लेते हुए डीसीपी पूर्णिमा गायकवाड़ ने तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

एक ही वक़्त में 3 पुलिस अंमलदार के निलंबित होने से पुलिस विभाग (Police Department) में खलबली मच गई है।

 

 

 

School Reopen | 4 अक्टूबर से स्कूल शुरू, अभिभावक पर बड़ी जिम्मेदारी; शिक्षा मंत्री ने दी गाइडलाइंस की जानकारी

Weather Forecast | राज्य में अगले 4 दिनों में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग की चेतावनी