पुणे : कुरियर कंपनी से साढ़े पांच लाख रुपए चुरानेवाले को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के कोंढवा इलाके में एक कुरियर कंपनी से साढ़े पांच लाख रुपए चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। ऑफिस से पैसे चुरानेवाला कोई और नहीं ब्लकि कुरियर कंपनी में काम करनेवाला कर्मचारी है। कर्मचारी को पहले से भनक थी कि ऑफिस में साढ़े पांच लाख रुपए मालिक ने छुपाकर रखे हैं, मौका पाकर आरोपी ने यह रकम चोरी कर लिए थे। यह मामला एक अज्ञात शख्स के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। 5 सितंबर की रात को डेलीवरी प्राइवेट लिमिटेड नामक कुरियर कंपनी से लाखों रुपए की चोरी की घटना हुई थी।

समलैंगिकता अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

कोंढवा पुलिस ने इस मामले में भीमा शिवाजी सोनवणे (25) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार घंटे के अंदर कुरियर कंपनी से कैश चोरी करनेवाले चोर को धर दबोचा। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आरोपी के सिर पर कर्ज था, इस कर्ज के बोझ को कम करने के लिए उसने ऑफिस में छुपाकर कर रखे रकम को चुराया था। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की थी। जिसमें आरोपी खिड़की के जरिए ऑफिस के अंदर जाते हुए दिखाई दिया था।

[amazon_link asins=’B0756RCTK2,B01DDP7D6W,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3abd818b-b1a8-11e8-a0d7-8dcf71be286c’]

विज्ञापन

 

आरोपी को पहले से पता था कि ऑफिस  के अंदर बड़ी रकम रखी हुई है, उसने ऑफिस में दाखिल होने के लिए पहले से खिड़की खुली रखी थी। ऑफिस बंद होने के बाद आरोपी चुपके से खिड़की से ऑफिस के अंदर गया और साढ़े पांच लाख रुपए चुरा लिए थे। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया था।

लड़कियों की गुमशुदगी को लेकर राम कदम की हो जांच

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी, पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड, सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद पाटिल, कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद गायकवाड, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) महादेव कुंभार के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक संतोष शिंदे, पुलिस कर्मचारी संजय कदम, राजस शेख, विलास तोगे, योगेश कुंभार, पृथ्वीराज पांडुले, सुरेंद्र कोलगे, उमाकांत स्वामी, अमित सालुंके, अजीम शेख, मोहन मिसाल ने की।