Pune Police Recruitment Exam | पुणे पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रति उम्मीदवारों ने दिखाई उदासीनता! 31.28 प्रतिशत उम्मीदवार ही रहे उपस्थित; 3 डमी उम्मीदवार के खिलाफ एफआईआर

पुणे (Pune News) : पुणे आयुक्तालय (Pune Commissionerate) की पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा (Pune Police Recruitment Exam) के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने उदासीनता दिखाई। भर्ती के लिए कुल मिलाकर 31.28 प्रतिशत उम्मीदवार ही परीक्षा (Pune Police Recruitment Exam) के लिए उपस्थित रहे। वहीं परीक्षा के समय केंद्र पर पुलिस बंदोबस्त (Police Settlement) की वजह से तीन डमी उम्मीदवार (Dummy Candidate) मिले, जिनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया, यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. जालिंदर सुपेकर (Additional Commissioner of Police Dr. Jalinder Supekar) ने दी।

 

पुणे पुलिस आयुक्तालय (Pune Police Commissionerate) में सिपाही पद की भर्ती के लिए कल 79 केंद्रों पर लिखित परीक्षा (Pune Police Recruitment Exam) हुई। पुलिस भर्ती के लिए 38 हजार 441 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। हालांकि लिखित परीक्षा में सिर्फ 12 हजार 27 उम्मीदवार ही उपस्थित रहे। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर समय से पहुंचे इसके लिए बस स्टैंड में भी मार्गदर्शन के लिए पुलिस (Police) तैनात किए गए थे। साथ ही परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के लिए पानी व फल पहुंचाने की जिम्मेदारी भी पुलिस ने उठाई। सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी (CCTV) भी लगाए गए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर व्यापक पुलिस बंदोबस्त तैनात किए गए थे।

 

इस बीच परीक्षा के दौरान भारती विद्यापीठ पुलिस थाने (Bharati Vidyapeeth Police Station) की सीमा में सिंहगड कॉलेज ऑफ साइंस केंद्र (Sinhgad College of Science Center) पर बाबासाहेब भीमराव गवली (Babasaheb Bhimrao Gawli) (उम्र 22, नि. सांजखेडा, औरंगाबाद) योगेश कौतिकराव गवली ( Yogesh Kautikrao Gawli) की जगह पर परीक्षा दे रहा था। साथ ही महेश सुधाकर दांडगे (Mahesh Sudhakar Dandge) (नि. जाफराबाद, जालना) जनक सिसोदे (Janak Sisode) ने मध्यस्थ के माध्यम से पांच लाख रुपये दूंगा ऐसा आश्वासन देकर विठ्ठल किसन जारवाल (Vitthal Kisan Jarwal) को खुद का पहचान पत्र देकर परीक्षा के लिए भेज दिया। एक और मामले में शामराव भोंडणे ने रामेश्वर गवली नाम के डमी उम्मीदवार को परीक्षा के लिए बिठाया। इन तीनों मामलों में संबंधित पर भारती विद्यापीठ और सिंहगड रोड पुलिस थाने (Sinhgad Road Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है, यह जानकारी डॉ. सुपेकर (Dr. Supekar) ने दी।

 

 

Pune Anti Corruption | 70 हजार रिश्वत मांगने के जुर्म में तहसील कार्यालय के कर्मचारी सहित एक व्यक्ति पर FIR