Pune Police | … इसलिए ‘उस’ पुलिस निरीक्षक को भेजा गया कंट्रोल रूम; पुलिस आयुक्त और सह आयुक्त की कार्रवाई से सहमे पुलिसकर्मी

पुणे : माल ढोनेवाले ‘पिकअप’ पर कार्रवाई (Pune Police) करने के लिए 5 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) लेते हुए बंडगार्डन ट्रैफिक पुलिस विभाग (Bundgarden Traffic Police Department) के पुलिस कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने जाल बिछाकर पकड़ा था। अपने नीचे पुलिस अधिकारी व अंमलदार पर प्रभावी रूप से नियंत्रण न होने के कारण पुलिस विभाग (Police Department) की बदनामी होने की घटना के बाद बंडगार्डन ट्रैफिक पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक (Pune Police) का तबादला महीने भर के लिए नियंत्रण कक्ष में किया गया है।

 

पुलिस सहआयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Jt CP Dr. Ravindra Shisve) ने यह आदेश जारी किया है। ए.डी. दलवी (A.D. Dalvi) उस पुलिस निरीक्षक  का नाम है।

 

इस मामले (Pune Police) में 37 वर्षीय एक नागरिक ने शिकायत दी थी। बंडगार्डन ट्रैफिक विभाग के पुलिस अंमलदार दिलीप दत्तू फुंदे (Police Commissioner Dilip Dattu Funde) ने पिकअप को रोका था। उसकी गाड़ी का इंशोरेंस व रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका था। इसलिए फुंदे ने उसकी गाड़ी रोकी। उस वाहन पर कार्रवाई न करने व आरटीओ (RTO) के पास गाड़ी न भेजने के लिए 7 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो के पास शिकायत आने के बाद जांच पड़ताल की गई। उसमें यह सामने आया कि फुंदे ने समझौता कर 5 हजार रिश्वत स्वीकार किया। रिश्वत लेते हुए शुक्रवार रात फुंदे को जाल बिछाकर पकड़ा गया।

 

पुलिस निरीक्षक ए.डी. दलवी के अंदर बंडगार्डन ट्रैफिक विभाग कार्यरत था। अपने अधीन पुलिस अधिकारी, अंमलदार पर प्रभावी रूप से नियंत्रण रखना आवश्यक है। प्रभावी नियंत्रण न होने के कारण पुलिस विभाग की बदनामी हो रही (Pune Police) है।

 

इस घटना की वजह से दलवी को 1 महीने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष में तबादला किया गया है। ऐसा पुलिस सहआयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे ने अपने आदेश में कहा है। इससे पहले पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने स्पष्ट किया था कि इस तरह की घटना के लिए संबंधित पुलिस निरीक्षक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। पिछले सप्ताह इसी तरह की एक घटना में पुलिस निरीक्षक पर पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कार्रवाई की है।

 

 

Pune Municipal Corporation (PMC) | पुणे महानगरपालिका: चर्चित मुला-मुठा नदी सुधार योजना के टेंडर को जायका और केंद्र की मान्यता

Pune Crime | प्रॉपर्टी के लिए 32 वर्षीय बहू ने 75 वर्षीय ससुर को पीटा; चंदन नगर इलाके की घटना