Pune Police News| पुणे की पुलिस हाईटेक! पुलिस ने सहकारी से ही ‘फोन पे’ पर लिया रिश्वत

पुणे न्यूज़ : ऑनलाइन टीम – पुणे पुलिस दंडात्मक कार्रवाई करते हुए क्रेडिट/डेबिट कार्ड द्वारा , पेटीएम, फोन पे, जी-पे और बैंक ट्रांसफर द्वारा पैसे लेते हैं। यह पुणेकरों के लिए फायदेमंद भी रहा। हालांकि अब पुणे शहर पुलिस दल में एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे खलबली मच गई। वारजे मालवाडी पुलिस थाने में तत्कालीन ड्यूटी अमलदार (डिओ) सहकारी पुलिस कर्मचारी से फोन पे द्वारा रिश्वत स्वीकारने की घटना सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की जांच के बाद संबंधित पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस बारे में सोमवार को आदेश दिया गया है।

पुलिस कर्मचारी प्रमोद विक्रम कोकाटे (बकल नं. 10152) निलंबित किए गए पुलिस कर्मचारी का नाम है। इस दौरान कोकाटे वारजे मालवाडी पुलिस थाने में कार्यरत हैं। इससे पहले वारजे पुलिस थाने में ही उनके पास डीओ का पदभार था। उस समय उन्होंने पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारी को समय समय पर परेशान किया। संबंधित पुलिस कर्मचारी को काम सीखना था इसलिए चुपचाप रहा। हालांकि कोकाटे ने परेशान करना नहीं छोड़ा। इस दौरान कोकाटे ने सबंधित पुलिस कर्मचारी से 26 नवंबर 2019 और 14 जनवरी 2020 को फोन पे पर रिश्वत किया। कोकाटे बार-बार परेशान कर रहा है, इसकी शिकायत संबंधित कर्मचारी ने की।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जांच सिंहगड रोड विभाग के सहायक आयुक्त के पास दी। जांच में यह सामने आया कि कोकाटे ने फोन पे पर रिश्वत लिया था। इसलिए सोमवार को कोकाटे पर निलंबन की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा सहकारी पुलिस कर्मचारी से फोन पे के माध्यम से रिश्वत लेने की बात सामने आने से खलबली मच गई है।