Pune Police | आईपीएल सट्टा पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई ;  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बुकी गिरफ्तार ! 

पुणे  (Pune News) : पुणे शहर पुलिस (Pune Police) ने रविवार की रात आईपीएल पर सट्टा (IPL betting) वाली दो जगहों पर एक ही वक़्त में  बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट बुकी (Cricket Bookie) सहित कई लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया ।  पुलिस ने आरोपियों से 93 लाख रुपए से अधिक  की रकम जब्त की है।  इस कार्रवाई के दौरान सट्टा किंग गणेश भुतडा (Ganesh Bhutda) और अशोक जैन (Ashok Jain) के साथ कई लोगों को पकड़ा (Pune Police) गया  है।

 

समर्थ व मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन (Marketyard Police Station) में देर रात तक केस दर्ज करने का काम चल रहा था।  समर्थ पुलिस स्टेशन (Samarth Police Station) की सीमा में मंगलवार पेठ में एक जगह पर छापा मारकर गैस भुतडा को गिरफ्तार कर उसके पास से 92 लाख 65 हज़ार रुपए कैश जब्त किये गए।  जबकि मार्केटयार्ड से अशोक जैन नामक बुकी को गिरफ्तार किया गया।  उसके पास से 51 हज़ार रुपए जब्त किये गए है।

गणेश भुतडा देश का बड़ा क्रिकेट बुकी है।  अशोक जैन भी बड़ा बुकी है।  आईपीएल (IPL) में रविवार को दो बड़े मैच थे।  इसलिए बड़े पैमाने पर सट्टा लगाए जाने की जानकारी पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) को मिली थी।  उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया।

इसके अनुसार जॉइंट पुलिस कमिश्नर रवींद्र शिसवे, क्राइम ब्रांच के प्रभारी अपर पुलिस कमिश्नर भाग्यश्री नवटके, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे, प्रियंका नारनवरे के मार्गदर्शन में सोशल सिक्योरिटी सेल (Social Security Cell) और  क्राइम ब्रांच की टीम (Crime Branch Team) ने एक ही वक़्त में यह कार्रवाई की।  गणेश भुतडा और अशोक जैन के खिलाफ मोबाइल और अन्य सामान जब्त किये गए है।

 

 

Pune Crime | पति, प्रेमी दवारा परेशान किये जाने से तंग आकर आत्महत्या

Ahmedabad Police | अहमदाबाद पुलिस ने फरार आरोपी को नालासोपारा से गिरफ्तार किया