पुणे में आधी रात को जश्न मना रहे ‘क्रिकेट फैंस’ पर पुलिस ने किया ‘लाठीचार्ज’

पुणे : समाचार ऑनलाइन – इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के बाद फर्ग्युसन रोड पर कल देर रात सैकड़ों युवाओं जीत का जश्न माना रहे थे। इस दौरान देर रात 12:30 बजे के आसपास पुलिस वहां पहुंची और युवकों पर लाठीचार्ज की। यह घटना डेक्कन जिमखाना परिसर में घटी। मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी पर बैठकर तिरंगा हाथ में लिए सैकड़ों के संख्या में लोग जश्न माना रहे थे। टीम इंडिया के जीत की ख़ुशी में वहां मौजूद लोग नारेबाजी कर डांस कर रहे थे। युवाओं की भीड़ बढ़ता देख पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर भीड़ को वहां से खदेड़ा। इस लाठीचार्ज में कई लोगों को हलकी-फुलकी चोट भी आई।

पाकिस्तान पर भारत की जीत का बड़ी संख्या में युवा खुशी मनाने के लिए फर्ग्यूसन रोड पर एकत्रित हुए थे। इस दौरान वे बाइक, कार और जीप पर चढ़कर तिरंगा लहरा कर नारेबाजी कर रहे थे। इस वजह से पूरा रास्ता जाम हो गया था। साथ ही तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाकर युवायें संभाजी महाराज पुतले के पास मौजूद पेट्रोल पंप तक गाड़ी पर चढ़कर डांस कर रहे थे। कुछ युवक तिरंगे को हाथ में लेकर बस में नाच रहे थे। इस वजह पूरा फर्ग्यूसन रोड पूरी तरह से जम हो गया था। इस दौरान भीड़ को खदेड़ ने लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की।