Pune (Pune News), 24 सितंबर : पुणे-सोलापुर रोड के लोणी कालभोर और नगर रोड के लोणीकंद इन दोनों पुलिस स्टेशन को पुणे पुलिस आयुक्तालय (Pune Police Commissionerate) में शामिल करने का प्रस्ताव 2017 में पुलिस महासंचालक कार्यालय के पास भेजा गया था। इसके बाद 26 अक्टूबर 2020 में लोणीकंद पुलिस स्टेशन (Lonikand Police Station) को पुणे शहर पुलिस (Pune City Police) के जोन चार में और लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) को जोन पांच में शामिल करने की अधिसूचना जारी की गई थी । 16 मार्च को दोनों पुलिस स्टेशन को पुणे पुलिस आयुक्तालय में शामिल करने का निर्णय सरकार ने लिया।
Comments are closed.