Pune Police | आख़िरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए योजना शुरू

पुणे (Pune News) : Pune Police | महिलाओं की सुरक्षा (Women Security) का सवाल सामने आने के बाद इससे पूर्व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लागू और फ़िलहाल बंद बड़ीकॉप, पुलिस काका, पुलिस दीदी, दामिनी योजनाओं को फिर से सक्रिय करने का आदेश पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने दिया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस (Pune Police) दवारा बस, एसटी, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी जगहों पर रात के वक़्त पुलिस की चहलकदमी बढ़ेगी। इस दृष्टि से योजना बनाई गई है।

 

शहर में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के खिलाफ अत्याचार (Atrocity) की एक के बाद एक हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने सोमवार को पुलिस आयुक्तालय (Police Commissionerate) में अपराध समीक्षा बैठक (Crime Review Meeting) की। इस बैठक में सभी पुलिस स्टेशन (Police Station), क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर (Crime Branch Police Inspector) व सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर (Senior Police Inspector) उपस्थित थे। शहर के भीड़भाड़ वाली जगहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाने को लेकर बैठक में जोर दिया गया।

 

ऐसे काम करेगी दामिनी स्क्वाइड

 

फ़िलहाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुणे पुलिस (Pune Police) के पास दामिनी स्क्वाइड (Damini Squad) है। लेकिन अब ये स्क्वाइड दो चरणों में काम करेगी। यह स्क्वाइड पुलिस (Squad Police) की वर्दी में शहर में गश्त लगाने का काम करेगी। एक स्क्वाइड बाइक से दो पुलिस स्टेशन की सीमा में गश्त लगाएगी। जबकि दूसरी स्क्वाइड क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अधिकार वाले क्षेत्र में काम करेगी। इस स्क्वाइड दवारा सिंपल वेशभूषा में स्कूल, कॉलेज में जाकर मार्गदर्शन किया जाएगा।

 

आईटी में बड़ीकॉप की नई पहल

 

आईटी (IT) में काम करने वाली महिलाओं के लिए पुणे पुलिस दवारा कुछ वर्षों से बड़ीकॉप योजना चलाई जा रही थी। इनमें आईटी की महिला, पुलिस अधिकारियों की सहभागिता वाली व्हाट्सअप के 400 से 500 व्हाट्सअप ग्रुप थे । यह ग्रुप सक्रिय थी। अब इस ग्रुप में और पुलिस अधिकारी सक्रिय होकर महिलाओं की दिक्कतों को तत्काल दूर करने पर जोर देगी।

 

पुलिस काका व पुलिस दीदी भी सक्रिय

 

स्कूल, कॉलेज बंद होने की वजह से फ़िलहाल पुलिस काका, पुलिस दीदी योजना रुकी हुई है। कुछ दिनों में यह योजना फिर से कार्यान्वित होगी। इसमें बच्चों में पुलिस का डर दूर करने के साथ उन्हें गुड़ टच, बैड टच को लेकर मार्गदर्शन किया जाएगा। इसमें जनजागृति पर सबसे अधिक जोर दिया जाएगा।

 

महिला सुरक्षा (Women Security) के लिए इससे पहले उचित कदम उठाये गए है। इसमें अब विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये अधिक ध्यान दिया जा रहा है। रात के वक़्त महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिले इसके लिए पुलिस की गश्ती बढ़ाई गई है. इस पर सीनियर पुलिस अधिकारियों (Senior Police Officer) की नज़र रहेगी

 

– अमिताभ गुप्ता, पुलिस कमिश्नर (Amitabh Gupta, Police Commissioner)

 

 

Pune | क्रिकेट लाइन गुरु, बेटवेअर, क्रिकेट एक्सचेंज ऐप के जरिये लेते थे बेटिंग, 6 महीने से पुलिस की थी नज़र

Pune Crime | बेटे को कोयते के साथ पकड़ने के बाद बाप ने चिंचवड़ पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मी  से की मारपीट