Pune Police | पुणे के वजनदार पुलिस कर्मचारी को आनन-फानन में किया सस्पेंड! अवैध धंधे करनेवालों के साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में संबंध होने का आरोप

पुणे : पुणे (Pune Police) शहर के अवैध धंधे (Illegal Business) करनेवालों से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में रहकर कर्तव्यनिष्ठ न होने के कारण शहर के एक वजनदार पुलिस कर्मचारी को आनन-फानन में सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है। भारती विद्यापीठ पुलिस थाने (Bharati Vidyapeeth Police Station) में कार्यरत राजू धोंडीबा वेगरे (Raju Dhondiba Vegre) को पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल( Deputy Commissioner of Police Sagar Patil)  को निलंबित किया है। इसका आदेश उन्होने बुधवार देर रात निकाला (Pune Police) है।

 

अवैध धंधे को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। इससे पहले ही पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) और सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Jt Cp Dr. Ravindra Shisve) ने स्पष्ट किया था कि कहीं भी अवैध धंधा चलने नहीं देंगे। फिर भी कुछ पुलिस थाने की सीमा में खुलेआम अवैध धंधे चल रहे हैं। इसके बारे में जानकारी मिलने के बाद संबंधित पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी पर कार्रवाई की जा रही है। पोलिसनामा ऑनलाइन (Policenama Online) ने भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में वजनदार पुलिस कर्मचारी ‘राज वगैरे-वगैरे’ ऐसा उल्लेख एक खबर में किया था। उसके बाद अति वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी ली (Pune Police)।

 

इसमें खुलासा हुआ कि भारती विद्यापीठ पुलिस थाने के कर्मचारी राजू धोंडीबा वेगरे का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अवैध धंधे करनेवालों से संपर्क है। अति वरिष्ठ अधिकारी ने संबंधित की छानबीन कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। उसके बाद पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने राजू वेगरे को आनन-फानन में निलंबित किया है।

 

 

Pune Police | पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता का रुद्र अवतार! एक और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को भेजा कंट्रोल रूम

Pune Crime | शातिर अपराधी संकेत सुनील गायकवाड दो साल के लिए पुणे जिले से तडीपार