पिस्तौल बेचने आए अपराधी को पुणे पुलिस ने धर दबोचा

पुणे | समाचार ऑनलाइन

भारती विद्यापीठ पुलिस की कार्रवाई

मार्केट में पिस्तौल बेचने के उद्देश्य से शातिर अपराधी को 3 पिस्तौल और कारतूस सहित भारती विद्यापीठ पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सच्चाईमाता मंदिर के बाजू में पानी की टंकी के पास गुरुवार की शाम 5.30 बजे के करीब की गई है। पुलिस ने इस कार्रवाई में शातिर अपराधी के पास से 60 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया है।

[amazon_link asins=’B01FM7GG58,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’44ca02d9-c311-11e8-9d31-6b19fd93bfa9′]

दहेज की मांग के चलते बहू की हत्या

हनुमंत विठ्ठल गोरखे (35, पर्वती दर्शन) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारती विद्यापीठ, स्वारगेट पुलिस स्टेशन में गंभीर अपराध दर्ज हैं। भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के डीबी अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक शिवदास गायकवाड पेट्रोलिंग कर रहे थे। दरम्यान सहायक पुलिस फौजदार प्रदीप गुरव व पुलिस नाईक गणेश सुतार को शातिर अपराधी द्वारा पिस्तौल बेचने के लिए आने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने सच्चाईमाता मंदिर परिसर में जाल बिछाकर आरोपी हनुमंत गोरखे को हिरासत में लिया है। आरोपी की तलाशी लेने के दौरान थैली 3 देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बेचने के उद्देश्य से लाया था। पुलिस ने तीन पिस्तौल और तीन कारतूस जब्त की है।

[amazon_link asins=’B07H1H3YL8,B00ZR9C9Q2,B078ZS7DXW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5163de81-c311-11e8-bf1e-138620443478′]

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग रविंद्र सेनगावकर, परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त बच्चन सिंग, स्वारगेट विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र रसाल भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णू पवार, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विष्णू ताम्हाणे के मार्गदर्शन में डीबी के पुलिस उप निरीक्षक शिवदास गायकवाड, सहायक पुलिस फौजदार प्रदीप गुरव, पुलिस हवालदार विनोद भंडलकर, गणेश सुतार, समीर बागसिराज, प्रणव सकपाळ, उज्वल मोकाशी ने की है |