जडेजा की कैच पर ट्वीट कर फिर चर्चा में आई पुणे पुलिस

पुणे : समाचार ऑनलाइन – विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिर्फ 72 घंटे में ही ढेर हो गई। भले ही टीम इंडिया टेस्ट मैच हार गई है लेकिन भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के एक अविश्सनीय कैच की चर्चा सोशल मीडिया में बहुत तेज है। पुणे पुलिस भी रविंद्र जडेजा द्वारा लिए कैच से हैरान है। इस कैच को इस साल का सबसे बेहतरीन कैच भी बताया जा रहा है। 
 
जडेजा की सुपरमैन स्टाइल में लपके गए इस कैच की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हो रही है। वहीं, पुणे पुलिस ने भी जडेजा के इस कैच पर एक ट्वीट किया, जिसके बाद फैंस ने पुणे पुलिस को ट्रोल कर दिया। पुणे पुलिस ने एक ट्वीट के जरिये पूछा, क्या ये कोई चिड़िया है, हवाई जहाज है या फिर कानून का हाथ। पुणे पुलिस के इस ट्वीट पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा, आजकल पुलिस वाले भी मजा ले रहे हैं। कुछ काम भी करते हो या मैच ही देखते हो।

https://twitter.com/PuneCityPolice/status/1234117458430169094

इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा, हां आप सही हैं, काश ये कानून का हाथ दिल्ली हिंसा के समय काम आता। एक यूजर ने लिखा कि, कानून के हाथ अब लंबे कहां दिख रहे हैं कानून तो अब हाइ जम्प करने लगा है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि कानून को जमीनी होना चाहिए न की हवा में। बता दें कि जडेजा को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था। मगर दूसरे मैच में अश्विन की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहली पारी में तो 242 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में भारत 124 के स्कोर पर ही सिमट गई। जिसके चलते टीम इंडिया को इस मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।