स्पा की आड़ में थाईलैंड की युवतियों से कराया जा था देह व्यापार

थाईलैंड की पांच युवतियों को छुड़ाया; दो गिरफ्तार
पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के सोशल सिक्योरिटी सेल ने कोरेगांव पार्क में स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां के सुकन्या और इलुमि स्पा सेंटरों पर छापेमारी करते हुए थाईलैंड की पांच युवतियों को छुड़ाया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक स्पा के मालिक के थाईलैंड में बसने और वहां से लड़कियों को देह व्यापार के लिए पुणे भेजने की जानकारी सामने आई है। ये युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हैं, यह भी पता चला है।
सुकन्या स्पा में की गई छापेमारी में थाईलैंड निवासी तीन युवतियों को रिहा कराया गया और सागर कैलास परदेशी (36, निवासी कोंढवा बु., पुणे), केवीन सॅमसंग सनी (30, निवासी भवानी पेठ, पुणे) को गिरफ्तार किया गया। वहीं इलुमि स्पा के छापे में थाईलैंड की दो लड़कियों को छुड़ाया गया और स्पा के मालिक रितेश जोगीन व मैनेजर महेश नामदेश शिंदे (31, निवासी भीमनगर) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस स्पा में नागालैंड और मेघालय निवासी दो लड़कियों, जोकि पढ़ाई कर रही हैं, को बतौर रिसेप्शनिस्ट के नियुक्त किया गया था। ये दोनों भी स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट से अनजान थी, ऐसा क्राइम ब्रांच के एसीपी भानुप्रताप बर्गे ने बताया।एसीपी भानुप्रताप बर्गे को मुखबिर से कोरेगांव पार्क में विदेशी युवतियों से देह व्यापार चलाये जाने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार पहले पावर प्लाजा में सुकन्या स्पा पर छापा मारा गया। यहां के दो मैनेजरों को हिरासत में लेकर थाईलैंड की तीन युवतियों को छुड़ाया गया। पूछताछ में इस स्पा के मालिक राहुल राठौड़ के थाईलैंड में बसने और वहां से लड़कियों को देह व्यापार के लिए पुणे भेजने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद पावर पॉइंट में शुरू इलुमि स्पा पर छापा मारा गया। यहां पर मैनेजर महेश शिंदे व मालिक रितेश जोगीन के  खिलाफ मामला दर्ज कर थाईलैंड की दो युवतियों को छुड़ाया गया। यहां पर दो छात्राएं रिसेप्शनिस्ट का काम करती पायी गई। ये दोनों भी अंदर क्या चलता है? इससे पूरी तरह से अनजान पायी गई। इस कार्रवाई को एसीपी बर्गे, सोशल सिक्योरिटी सेल की पुलिस निरीक्षक मनिषा झेंडे, सहायक निरीक्षक अश्वीनी जगताप, उपनिरीक्षक योगिता कुदले,  कर्मचारी नामदेव शेलार, राजाराम घोगरे, प्रमोद म्हेत्रे, राजेंद्र कचरे, नितीन तेलंगे, सुनील नाईक, तुषार अल्हाट, सचिन कदम, राजेंद्र ननावरे, निलेश पालवे, किरण अब्दागिरे, प्रमोद माली, जितेंद्र तुपे, विशाल शिर्के, सुधीर इंगले, राहूल सकट, शंकर संपते, अनुराधा धुमाल, ननिता येले, सुप्रिया शेवाले के।समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।