Pune | पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा फिर से आगे बढ़ाई गई

पिंपरी (Pimpri News) : Pune | पुलिस भर्ती (Police Recruitment) के लिए पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri-Chinchwad Police Commissionerate) दवारा 17 अक्टूबर को लिखित परीक्षा (Written exam) होनी थी। इसके बाद 23 अक्टूबर को लिखित परीक्षा लेने की घोषणा की गई। लेकिन एक लाख 89 हज़ार 732 उम्मीदवारों की परीक्षा की व्यवस्था करना संभव नहीं होने की वजह से परीक्षा की तारीख फिर से बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षा तुलसी विवाह के मुहूर्त पर यानी शुक्रवार 19 नवंबर को कराये जाने की घोषणा की गई (Pune) है।

 

पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri-Chinchwad Police Commissionerate) के लिए 2019 में पहले चरण में 720 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। इसके लिए एक लाख 89 हज़ार 732 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लेकिन पिछले वर्ष कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से परीक्षा (Exam) नहीं हो पाई। इस बीच राज्य के अन्य शहरों व ग्रामीण पुलिस (Rural Police) दवारा परीक्षा आयोजित की गई। लेकिन पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) की लिखित परीक्षा पेंडिंग होने की वजह से उम्मीदवारों को इसका इंतजार था। इसके बाद परीक्षा की तारीख घोषित की गई। साथ ही परीक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को दी गई। लेकिन परीक्षा (Pune) में पौने दो लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे जिसकी वजह से इसकी व्यवस्था करना संभव नहीं है।

 

लिखित परीक्षा के लिए तीसरी तारीख

 

पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के तहत पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा (Police Recruitment Written Exam) के लिए 17 अक्टूबर की तारीख निश्चित की गई थी। लेकिन अन्य वर्ग दवारा इस दिन परीक्षा को देने को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। इसलिए परीक्षा की तारीख 23 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। लेकिन योजना परिपूर्ण नहीं होने के कारण अब परीक्षा की तारीख बढाकर 19 नवंबर 2021 कर दी गई है।

 

ऐन मौके पर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने से उम्मीदवारों में अफरातफरी

 

लिखित परीक्षा की परिपूर्ण योजना बनाना संभव नहीं होने की वजह से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। परीक्षा के लिए राज्यभर से उम्मीदवार आएंगे। उनके लिए यात्रा और रहने की व्यवस्था करनी होगी। हज़ारों उम्मीदवार ने इसकी व्यवस्था की थी। लेकिन ऐन मौके पर परीक्षा रद्द होने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है।

 

आयुक्तालय में पुलिस हवलदार के पद

 

सामान्य – 176
महिला – 216
खिलाड़ी – 38
प्रोजेक्ट प्रभावित – 14
पूर्व सैनिक – 107
पुलिस पाल्य – 22
गृहरक्षक दल – 38

 

उम्मीदवार की संख्या अधिक होने के बाद भी उन्हें परेशानी नहीं होगी। इसे लेकर योजना बनाई जा रही है। उम्मीदवारों को उनकी सुविधा वाले केंद्र देने का प्रयास किया जा रहा है। हर उम्मीदवार को हॉल टिकट, परीक्षा केंद्र को लेकर अचूक जानकारी दी जाएगी। इसकी परिपूर्ण योजना के लिए संबंधित वेंडार कंपनी ने समय बढ़ाने की मांग की थी। इसके अनुसार 19 नवंबर को परीक्षा होगी। –

 

डॉ. संजय शिंदे, अपर पुलिस कमिश्नर, पिंपरी-चिंचवड़ (Dr. Sanjay Shinde, Additional Commissioner of Police, Pimpri-Chinchwad)

 

 

Shivsena MP Bhavana Gawali | भावना गवली ED पूछताछ के लिए नहीं जाएंगी, दूसरी बार अवधि बढ़ाने की मांग