पुलिस ने 3 शातिर चोर को धर दबौचा, 1 करोड़ 19 लाख का माल जब्त, 117 मामले आये सामने

पुणे : समाचार ऑनलाइन – डकैती, जबरन चोरी, सेंधमारी, वाहन चोरी के अपराध में हड़पसर पुलिस ने 3 शातिर चोर को धर दबौचा। आरोपियों के खिलाफ 117 मामले दर्ज़ होने की बात सामने आई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 करोड़ 19 लाख 70 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने पुणे और आसपास के इलाकों में चोरी का खौफ पैदा कर रखा था।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के नाम पैतरसिंग उर्फ पवित्रसिंग गब्बरसिंग टाक (19, नि.कैलास स्मशानभुमी, हडपसर), निशांत अनिल ननवरे (22, नि. ताडीवाला रोड) और ऋषिकेश तानाजी आतकर (20, नि. तुकाईनगर, वडगाव बुद्रुक) है।

इस तरह करता था चोरी –
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पैतरसिंग टाक पुणे और पिंपरी चिंचवड इलाकों में सिक्योरिटी गार्ड के अनुपस्थिति में वह बाइक से सोसाइटी की रेकी करता था। जिसके बाद मौका देकर वह कार से जाकर सेंधमारी करता था।

जाल बिछाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार –
शातिर आरोपी नाकोडा ज्वेलर्स में डकैती कर भाग रहा था तभी पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को मोरे वस्ती परिसर में रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने नाकोडा ज्वेलर्स से 30 तोले सोने और 40 किलो चांदी की डकैती कर टाटा टॅगो कार (एमएच 12 क्युटी 9725) से भाग रहे थे । तभी पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस कर्मचारी प्रताप गायकवाड घायल हो गए थे ।

आरोपियों के पास से 1 करोड़ 19 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त –
पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग कंपनियों के 13 कार, 5 बाइक, 38 किलो चांदी, 1100 ग्राम सोना ऐसे कुल 1 करोड़ 19 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त पुर्व प्रादेशिक विभाग सुनिल फुलारी, परिमंडल 5 के पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे, हडपसर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सुनिल कलगुटकर के मार्ग दर्शन में की गई । जिसमें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रघुनाथ जाधव, पुलिस निरीक्षक(क्राइम ) हमराज कुंभार, सहायक पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण, युसुफ पठाण, पुलिस हवालदार राजेश नवले, संपत औचरे, प्रताप गायकवाड, विनोद शिवले, सैदोबा भोजराव, राजु वेगरे, नितीन मुंढे, अकबर शेख, शाहिद शेख, गोविंद चिवले, पुलिस शिपाई कुसालकर, शशिकांत नाले, विजय पवार, ज्ञानेश्वर चित्ते ये शामिल थे।