Pune Police | पुणे के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस कर्मचारी का अफरा तफरी में निलंबन 

पुणे : Pune Police | एक आवेदन की  जांच मामले में  गंभीर बात सामने आई है।  एक पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) और पुलिस नाइक को अफरा तफरी में निलंबित कर दिया गया है।  अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. जालिंदर सुपेकर (Police Commissioner Dr. Jalindar Supekar) ने यह आदेश जारी किया है।  Pune Police

पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष सोनवणे और पुलिस नाइक ज्ञानेश्वर पालवे को निलंबित किया गया है।  दोनों के खिलाफ विभागीय  जांच के आदेश दिए गए थे।  प्रथम दृष्टया उनके दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर  दिया गया है।
संतोष सोनवणे फ़िलहाल कंट्रोल रूम में नियुक्त थे. जबकि ज्ञानेश्वर पालवे विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन में नियुक्त थे।  एक आवेदन की जांच मामले में प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ गंभीर बातें सामने आई है।  इसमें दोनों के  नैतिक पतन की झलक मिली  और अपराध जैसा काम किया और संबंधित आवेदनकर्ता पर दबाव डालने का प्रयास किया।  इसलिए दोनों को 30 सितंबर से निलंबित कर दिया गया है।

 

Pune Crime | पुणे के कोथरुड में 25 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार! पुणे के पुलिस अधिकारी पर केस दर्ज! ब्यूटीशियन  को दिया टुकड़े-टुकड़े कर खत्म कर देने की धमकी 

Pune Crime | कोथरुड पुलिस स्टेशन (Kothrud Police Station) के पीएसआई (PSI) रहते युवती को शादी का झांसा (Pune Crime) देकर उसके साथ बलात्कार (rape) करने के मामले में ट्रैफिक ब्रांच (Traffic Branch) के पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया गया है।