Pune PMC Recruitment 2022 | पुणे मनपा मेगा भर्ती ! आवेदन में पाई गई कमियों के बावजूद इन 300 उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

पुणे, 24 अगस्त :  Pune PMC Recruitment 2022 |पुणे मनपा (Pune PMC) की तरफ से इंजीनियर, क्लर्क सहित विभिन्न पदों के लिए होने वाले मेगा भर्ती के लिए आए 88 हजार आवेदनों में से 300 से अधिक आवेदनों में कमिया पाई गई है । अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यह उम्मीदवार परीक्षा में बैठ पाएंगे? लेकिन प्रशासन ने मामूली कमियों को दुर करने का मौका देकर इन उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने देने पर   सकारात्मक विचार शुरू किया है। आने वाले एक दो दिनों में इस पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। (Pune PMC Recruitment 2022)

पुणे मनपा का पैटर्न मंजूर होने के बाद कई वर्षों बाद इंजीनियर, क्लर्क (Engineer, Clerk) व अन्य विभाग में 440 पदो के लिए मेगा भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाईन परीक्षा होगी । आवेदन आमंत्रित करने से लेकर परीक्षा कराने तक और रिजल्ट घोषित करने के लिए अनुभवी कंपनी की नियुक्ति की गई है। इन पदों के लिए राज्य भर से 88 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन आवेदनों में से 300 से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन में फोटो लोड नहीं होने, सिग्नेचर में फर्क जैसी मामूली कमी पाई गई है। आवेदनों में इन कमियों को देखते हुए ये उम्मीदवार परीक्षा से चूक जाएंगे ? इस तरह का डर व्यक्त किया रहा है। (Pune PMC Recruitment 2022)

 मनपा प्रशासन (Municipal Administration) ने इन उम्मीदवारों को न्याय देने के लिए  सकारात्मक विचार शुरू किया है। ऑनलाइन आवेदन करते वक़्त डॉक्युमेंट, फोटो अपलोड नहीं होना, डिजिटल सिग्नेचर में फर्क दिखने जैसी कमियों को दुर करने की संबंधित उम्मीदवारों को मौका दिया जाए। उनके डॉक्युमेंट्स की जांच कर उससे संबंधित एफिडेविट लेकर उन्हें परीक्षा में बैठने देने से दिक्कत नहीं होने को लेकर प्रशासन सकारात्मक विचार कर रही हैं । इस संदर्भ ने सीनियर लेवल (Senior Level) पर एक दो दिनों में निर्णय लिए जाने की उम्मीद की जानकारी मनपा अधिकारियों ने दी है।

परीक्षा (Exam) के लिए भारी व्यवस्था करनी होगी। पुणे शहर में एक ही वक़्त में चार से साढ़े चार हजार उम्मीदवारों की परीक्षा होगी।  इसलिए इतनी बड़ी संख्या के उम्मीदवारों की परीक्षा विभिन्न सेशन में लेने पर विचार चल रहा है।

इन सबके बीच परीक्षा में पूछे गए सवाल अलग अलग होने के बावजूद उसका स्तर एक जैसा रहेगा।  इस पर बारीकी से नजर रखने का हमारा प्रयास है। जल्द इसकी व्यवस्था कर अगले कुछ सप्ताह में परीक्षा ली जाएगी। यह जानकारी अधिकारियों

Pune Crime | पुणे शहर में चंदन चोरी करने वाले पुष्पा गैंग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 6 मामले का खुलासा

Pune Ring Road | पुणे : रिंगरोड प्रभावितों को तत्काल मिलेगा मुआवजा