पुणे : PM नरेंद्र मोदी का 28 नवंबर को पुणे का दौरा ऐसा होगा, विभागीय आयुक्त ने बताया

पुणे, 27 नवंबर शनिवार यानी कल 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे के दौरे पर आएंगे। इस दौरे में वह सीरम इंस्टिट्यूट जाएंगे और कोरोना की वैक्सीन प्रक्रिया को समझेंगे।   फ़िलहाल सीरम इंस्टिट्यूट में कोरोना वैक्सीन  बनाने का काम चल रहा है।  तीसरे चरण में चल रहे वैक्सीन के ट्रायल पर भारत के साथ पूरी दुनिया की नज़रें लगी हुई है।  इन सभी कामकाज का नरेंद्र मोदी दवारा समीक्षा की जाएगी। इसे देखते हुए पुणे प्रशासन काम में जुट गई है।  प्रधानमंत्री का दौरा कैसा होगा इसकी जानकारी विभागीय आयुक्त सौरभ राव ने दिया है।

क्या कहा विभागीय आयुक्त सौरभ राव ने 
* 28 नवंबर को प्रधानमंत्री हड़पसर स्थित सीरम इंस्टिट्यूट का दौरा करेंगे।
* 28 नवंबर की दोपहर 12. 30 बजे नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से वह सीरम इंस्टिट्यूट जाएंगे।
* एक घंटे वह सीरम इंस्टिट्यूट में रहेंगे। इस दौरान वह कोरोना वैक्सीन की जानकारी लेंगे।
* प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी टीम बुलाई गई है।
* कोरोना को लेकर सतर्कता बरतते हुए यह दौरा किया जा रहा है।  ऐसी व्यवस्था की गई है।
* पुणे में कार्यक्रम होने के बाद वह हैदराबाद जाएंगे।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 100 देशों के राजदूत सीरम इंस्टिट्यूट का दौरा करेंगे।  लेकिन राजदूत 4 दिसंबर को पुणे आएंगे। वे सीरम इंस्टिट्यूट और जिनिवा बायोफार्मासिटिकल संस्थान का भी दौरान करेंगे।  इसकी भी तैयारी प्रशासन दवारा की जा रही है।