Pune | आज से पुणे रेलवे स्टेशन पर सामान्य रूप से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री

पुणे : पुणे (Pune) में बढ़ते कोरोना केस (Corona Cases) और बिगड़ते हालात को देखते हुए आम लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) नहीं दिया जा रहा था। सिर्फ दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं को प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा दी जा रही (Pune) थी।

 

अब जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patient) की संख्या कम हो रही है, वैसे-वैसे लोगों को छूट दी जा रही है। समीक्षा के बाद अब 1 फरवरी  से पुणे स्टेशन  पर प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) पहले की तरह सभी के लिए सामान्य दर रु. 10/- पर उपलब्ध (Pune) होंगेI

 

 

——————————————————————————————————————————————-

 

आज 10 बजे जारी होगा पिंपरी चिंचवड़ निगम की वार्ड संरचना का मसौदा

ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र 

 नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर

Pune Crime | घर का सामान मुंबई पहुंचाने के लिए मांगी  फिरौती ; सन लाईफ पैकर्स एंड मूवर्स व धारेश्वर पैकर्स एंड मूवर्स के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे : Pune Crime | पुणे से मुंबई (Pune to Mumbai) के घर पहुंचाने के लिए सामान टेम्पू से ले गया लेकिन सामान पहुंचाया नहीं। टेम्पो का लोकेशन चाहिए तो 5 हजार रुपये ज्यादा की मांग की, पैसे नहीं दिए तो सामान का नुकसान करने की धमकी देने की घटना (Pune Crime) सामने आई है। इस मामले में मुंढवा पुलिस (Mundhwa Police) ने सन लाईफ पैकर्स एंड मूवर्स (Sun Life Packers And Movers) व धारेश्वर पैकर्स एंड मूवर्स (Dhareshwar Packers And Movers) के मालिक सहित 4 लोगों के खिलाफ फिरौती (Ransom) का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अभिनव अविनाश वर्मा (Abhinav Avinash Verma) (उम्र 30, नि. केशवनगर, मुंढवा) ने शिकायत दी है। इसके अनुसार टेम्पो चालक रामदास शेलार (Ramdas Shelar), विजय पाटिल (Vijay Patil), अश्विन रघुनाथ रायकर (Ashwin Raghunath Raikar) (उम्र 27, नि. धायरीगांव) के खिलाफ एफआईआर (FIR) किया गया है। अश्विन रायकर को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।