पुणे (Pune News) : Pune | रेल यात्रियों को दिवाली के दौरान पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) पर अपनों को छोड़ने आना महंगा पड़ेगा। क्योंकि रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने दिवाली पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए करने का निर्णय (Pune) लिया है।
————————————————————————————————————————————————–
Pune News | 22 हजार 301 सिक्कों से बनाया आकर्षक शिवलिंग
Comments are closed.