Pune : पुणे मनपा का आदेश! अब सोसायटी में बाहर के लोगों का प्रवेश बंद

पुणे : बीते कई दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढता ही जा रहा है। वहीं पुणे में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या में गजब की बढोतरी हो रही है। इस पृष्ठभूमि पर पुणे मनपा ने आदेश जारी किया है कि पुणे के सभी बड़ी हाउसिंग सोसायटियो में निवासी के अतिरिक्त बाहर के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही नियमित सोसायटी में आनेवाले का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है।

पुणे शहर के साथ जिले में कोरोना के हॉटस्पॉट देखने को मिल रहे हैं। इसलिए पुणे मनपा प्रशासन की ओर से सभी हाउसिंग सोसायटी में बाहर के व्यक्ति का प्रवेश बंद किया गया है। कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए सभी हाउसिंग सोसायटी में बाहर के लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही सोसायटी में नियमित आनेवाले कर्मचरियो का कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य करने की बात प्रशासन ने स्पष्ट की। इस बारे में हाऊसिंग सोसायटी के प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाने का सुझाव दिया गया है। साथ ही केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार वैक्सीनेशन कराए, इसका भी उल्लेख किया गया है।

सोसायटी के जिम, स्वीमिंग पुल और क्लब हाऊस के इस्तेमार पर पहले से ही रोक लगाया गया है। आज से 1 मई तक सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान सोसायटी के लोगों का गार्डन और परिसर में घूमने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही इन नियमो का पालन नहीं करनेवालो पर कार्रवाई की जाएगी, यह मनपा ने स्पष्ट किया है।

पुणे में कोरोना का आंकड़ा

पुणे शहर में कल दिन भर में 4 हजार 206 नए मरीज मिले हैं। वहीं 4 हजार 895 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। पुणे में कल 46 लोगो की कोरोना से मौत हुई है। पुणे में अभी 53 हजार 326 एक्टिव मरीज हैं। उसमें से 1 हजार 158 लोग क्रिटिकल हैं। कल के आंकड़े के अनुसार पुणे में कुल मरीजो की संख्या 3 लाख 44 हजार 29 पर पहुंच गया है। इसमे से 2 लाख 84 हजार 801 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। अभी तक 5 हजार 902 लोगो की मौत हो चुकी है।

राज्य में कोरोना का असर

कल दिन भर में राज्य में 58 हजार 952 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही दिन भर में 278 लोगो की मौत हो चुकी है। कल के आंकड़ो के साथ राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या 35 लाख 78 हजार 160 पर पहुंच गया है। इसमे से 29 लाख 5 हजार 721 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।  अभी तक 58 हजार 804 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 6 लाख 12 हजार 70 एक्टिव मरीज हैं।