Pune | हिंजवड़ी -शिवाजीनगर मेट्रो ट्रेक पर ;  केंद्र सरकार से 1 हज़ार 230 करोड़ का फंड मंजूर 

पुणे (Pune News) : Pune | हिंजवड़ी (Hinjewadi) से शिवाजीनगर (Shivajinagar) के बीच मेट्रो रूट (Metro Route) के लिए केंद्र सरकार (Central Government) से 1 हज़ार 230 करोड़ का फंड उपलब्ध कराने की मंजूरी दी गई है।  पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (Pune Metropolitan Region Development Authority) ने हिंजवड़ी से शिवाजीनगर (Hinjewadi to Shivajinagar) के 23 किलोमीटर की मेट्रो रूट का काम हाथ में लिया है।  निर्माण-इस्तेमाल और ट्रांसफर (बीओटी) के सिस्टम के तहत यह काम (Pune) होगा।

इस प्रोजेक्ट पर कुल 6 हज़ार 500 करोड़ रुपए का खर्च होने की उम्मीद है।  इस प्रोजेक्ट के सभी तरह के मामलों को राज्य सरकार (State Government) ने पहले ही मंजूरी दे दी है।  यह प्रोजेक्ट बीओटी (Project BOT) के सिद्धांत पर तैयार होगा।  इसके बावजूद इसमें केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक से 20% जबकि टाटा कंपनी से 60% रकम मिलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

 

ऐसे में वायबल गैप फंडिंग के रूप में केंद्र सरकार (Central Government) से 1 हज़ार 230 करोड़ रुपए का फंड उपलब्ध कराने को मान्यता देने का प्रस्ताव पीएमआरडीए (PMRDA) ने छह महीने पहले भेजा था।

 

बीच के दिनों में केंद्र सरकार इस प्रस्ताव में कुछ कमियां दिखाई थी।  उसे दुरुस्त कर पीएमआरडीए ने यह प्रस्ताव वापस मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेजा था।  इसे मंजूर कर लिया गया है।

 

 

 

Pune | पुणे में भाजपा ने नवाब मलिक का पुतला जलाया ; शहर अध्यक्ष ने नवाब मलिक को देशद्रोही कहा

Pune | रेल्वे चाइल्ड लाइन द्वारा ट्रेनिंग व कार्यशाला का आयोजन

Central Railway | अप्रैल-21 से अक्टूबर-21 के दौरान पार्सल से मध्य रेलवे को 174.40 करोड़ रुपए की आय