Pune News | शरद पवार के भाषण की शुरूआत छत्रपति शिवाजी महाराज के मूल विचारों से क्यों नहीं होती?

पुणे प्रतिनिधि : Pune News | महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने शुक्रवार को पुणे (Pune News) में सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) भाषण की शुरूआत छत्रपति शिवाजी महाराज के मूल विचारों से क्यों नहीं करते? उनके विचार लेकर आगे क्यों नहीं बढ़ते ? गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में जात-पात की राजनीति (Politics) को लेकर बयान करते हुए कहा था कि जात-पात का मुद्दा राकांपा के जन्म के बाद ही बड़ा हुआ है।

 

इस पर जवाब देते हुए राकांपा अध्यक्ष पवार ने कहा था कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) उनके दादा प्रबोधनकार ठाकरे का लेखन पढ़े। इस सलाह को लेकर ठाकरे ने शुक्रवार को पवार पर शिकंजा कसते हुए कहा कि मेरा बयान महाराष्ट्र जात पात से बाहर निकलना चाहिए इसको लेकर था। अब इसमें प्रबोधनकार ठाकरे के लेखन का सवाल आत कहा है? आप उनका लेखन अपनी सुविधा के अनुसार करते हो क्या? जब पवार का इंटरव्यू लिया गया था तब उनसे पूछा गया था कि महाराष्ट्र  (Maharashtra) को एकत्रित लाना हो तो केन्द्रबिंदू क्या होना चाहिए? इसका जवाब पवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) ऐसा दिया हुआ था।

 

लेकिन उनके भाषण की शुरूआत को छत्रपति शिवाजी महाराज के मूल विचारों से नहीं होती। शाहू-फुले-आंबेडकर के विचारों को आगे लेकर निकले हैं लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के मूल विचारों को क्यों नहीं? मैं ने क्या पढ़ा है यह मुझे पता है। अगर आपको प्रबोधनकार लाने हैं तो पूरी तरह से लाएं। फिर आपको पता चलेगा कि आप कहां हो? बाबासाहब पुरंदरे (Babasaheb Purandare) से मैं एक ब्राह्मण के तौर पर नहीं बल्कि इतिहास संशोधक के तौर पर मिलने जाता हूं। वैसे ही शरद पवार (Sharad Pawar) से हम मराठा के तौर पर नहीं मिलते। जात पात से हमें बाहर आना चाहिए। यह भी ठाकरे ने कहा। साथ ही महाराष्ट्र में जात पात का मुद्दा राकांपा के जन्म के बाद ही बढ़ा यह बात भी उन्होंने दोहराई।

 

राजनीति के लिए एजेंटों को रखा गया है

 

ठाकरे ने कहा कि अगर गलत इतिहास लिखा गया हो तो कौन सा इतिहास गलत लिखा गया है वह आगे आना चाहिए। 50 साल पहले पहली आवृत्ति लिखी गई तब से लेकर अब तक इतिहास आगे नहीं आया। राजनीति के लिए रखे गए एजेंटों द्वारा लोगों को भड़काने का काम किया गया।

कौन है यह जेम्स लेन? कहां से आया था? उसने किताब लिखी। आग लगाने के लिए आया था और गायब हो गया। इसलिए मैं ने कहा था यह सब प्लान था।

 

 

Pune News | ओलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट के नाम पर पुणे में ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स स्टेडियम’, नामकरण समारोह पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

MP Amol Kolhe | दोनों डोज लेने के बाद भी सांसद डॉ.अमोल कोल्हे ‘कोरोना’ पॉजिटिव