Pune News | वर्टीकल गार्डन बढ़ा रहा है तलेगांव स्टेशन की शोभा

पुणे : Pune News | हाल ही में पुणे रेल मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी (Anil Kumar Lahoti, General Manager, Central Railway)  के हाथों तलेगांव स्टेशन पर नए (Pune News) से बनाए गए वर्टीकल गार्डन (vertical garden) एवं टिकट बुकिंग कार्यालय (ticket booking office) का उद्घाटन किया गया I

अंग्रेजों के समय में काले पत्थर से निर्मित तलेगांव स्टेशन की यह इमारत अनुपयोगी घोषित की गई थी, इसके पुरातात्विक महत्त्व को समझकर मूल ढांचे में कोई बदलाव न करते हुए मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने इस इमारत के पिछले हिस्से के 50 स्क्वेर मीटर क्षेत्र में वर्टीकल गार्डन बना दिया है जो बहुत ही आकर्षक लग रहा है I वर्टीकल गार्डन के आकर्षण के चलते यात्रियों के लिए यह एक सेल्फी पॉइंट बन गया है I यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमारत में टिकट बुकिंग कार्यालय भी बनाया गया है I

महाप्रबंधक लाहोटी ने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पीयूष चतुर्वेदी, गौतम मुसले, सहायक मंडल इंजीनियर अमृत आनंद तथा इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्वारा अभिनव कल्पना से निर्मित इस शिल्प कार्य की सराहना कर संतोष व्यक्त किया I यात्रियों द्वारा भी इसे बहुत पसंद किया जा रहा है I

 

Pune Crime | स्वास्थ्य विभाग पेपर लीक मामले में लातूर के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक सहित 5 लोग गिरफ्तार; अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी  

Pune Crime | कुबेर शक्ति मल्टी पर्पज इंडिया निधी लि. द्वारा 100 लोगों से ठगी; पुणे पुलिस ने शिरीष खरात को नासिक से किया गिरफ्तार

Anti Corruption Bureau Maharashtra | 10 लाख रिश्वत का मामला! पुलिस अधिकारी सहित तीन एंटी करप्शन की जाल में; राज्य पुलिस दल में खलबली