Pune News | जिला परिषद सदस्य कटके की  निधि से विभिन्न विकास कार्य, मांजरी खुर्द के विकास की स्वतंत्र योजना

पुणे : Pune News | मांजरी खुर्द (Manjari Khurd) और गावठान क्षेत्र (Gaothan area) में स्थानीय नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए जिला परिषद (District Council) की ओर से  निधि उपलब्ध करायी गयी है। शिवसेना जिलाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य ज्ञानेश्वर (आबा) कटके (Dnyaneshwar Katke) ने कहा कि क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए अलग से योजना (Pune News) तैयार की जा रही है।

 

मांजरी खुर्द परिसर, गावठान की मुख्य सड़क, इंटर्नल रोड साथ ही आंगणवाडी निर्माण, जिम के साथ ही श्मशान भूमि मरम्मत आदि काम का भूमिपूजन समारोह में शिवसेना जिला प्रमुख तथा जिला परिषद सदस्य ज्ञानेश्वर आबा कटके सहित हवेली पंचायत समिति (Haveli Panchayat Samiti) के सभापति नारायण आव्हाले (Narayan Awale), हवेली तालुका प्रमुख प्रशांत कालभोर (Prashant Kalbhor) आदि उपस्थित थे।

 

जिला परिषद सदस्य कटके के माध्यम से मांजरी खुर्द क्षेत्र (Manjari Khurd Area) के लिए जिला परिषद  निधि   मिली है। कटके ने कहा कि गांव की मूलभूत सुविधाओं के साथ ही पार्क और एक स्वतंत्र अस्पताल जैसे काम पर ध्यान दिया जाएगा। मांजरी खुर्द गांव के ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि काम तेजी से और योजनाबद्ध (Pune News) तरीके से किया जा रहा है।

 

इसके अनुसार विकास कार्य के अंतर्गत मांजरी खुर्द गावठान आंगनबाडी निर्माण के लिए 8.50 लाख, मांजरी खुर्द इंदिरानगर आंगनबाडी के लिए 8.50 लाख, मांजरी खुर्द (मनकईनगर) सड़क के लिए 06.00 लाख, मंजरी खुर्द-मानिकनगर सड़क 07.50 लाख, मांजरी खुर्द के इंटर्नल रोड मनकाई नगर 5.00 लाख, मांजरी खुर्द मानिकनगर रोड 08:00 लाख, मांजरी खुर्द वाघजई रोड 08.00 लाख, मांजरी खुर्द मानिकनगर जिम मरम्मत 05.00 लाख और मांजरी खुर्द श्मशान भूमि सुधार 03.00 लाख,  इन कार्यों का समावेश है। इसका भूमिपूजन क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कोरोना सुरक्षा नियमों के तहत किया गया।

 

इस समय पूर्व  उपसरपंच प्रकाश सावंत, उप सरपंच सीताराम उंद्रे, उपसरपंच किशोर उंद्रे, सरपंच प. बालासाहेब भोसले, वर्तमान सरपंच स्वप्निल उंद्रे, उप सरपंच वैशाली काकड़े, पूर्वउप सरपंच सीमा सावंत,  पूर्व उपसरपंच वर्षा उंद्रे, पूर्व सरपंच प्रतिमा उंद्रे, सुरेश उंद्रे, सुरेश भोसले, भानुदास भोसले, अशोक माने, अमित किंद्रे, किरण उंद्रे, संदीप अव्हाले, सोमनाथ आव्हाले, प्रसाद उंद्रे, शंकर माने, अप्पा काकड़े, रवींद्र काकड़े आदि उपस्थित थे।

 

 

 

BS Yediyurappa’s Granddaughter Suicide | कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की नातिन ने की आत्महत्या

Pune | पुणे का ईमानदार लॉन्ड्री चालक! प्रेस के लिए दिए कोट में मिले 6 लाख के जेवर किए वापस