Pune News | केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने फर्स्ट एड पॉलीक्लिनिक का किया दौरा; लहु बालवडकर के काम की सराहना की

पुणे : Pune News | केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार (Dr.BhartiPawar) ने आज बालेवाडी स्थित फर्स्ट एड  पॉलीक्लिनिक (First Aid  Polyclinic) का दौरा किया पवार ने सोशल वेलफेयर के संस्थापक लहु बालवडकर (Lahu Balvadkar) की ओर से सविस्तार जानकारी ली इस मौके पर (Pune News) लोगों को कम कीमत पर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस स्वास्थ्य केंद्र के काम की उन्होंने सराहना की।

इस मौके पर बोलते हुए डॉ पवार ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लहु बालवडकर (Lahu Balvadkar) द्वारा किया जा रहा काम सराहनीय है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को भी मदद मिल रही है।निचले स्तर के लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना ही हम सबका कर्तव्य है। भविष्य में इस तरह के उपक्रम को इस सोशल वेलफेयर (Social Welfare) के माध्यम से चलाए जाएंगे, जिससे कोई भी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रह पाए।

बालेवाडी स्थित फर्स्ट एड  पॉलीक्लिनिक (First Aid  Polyclinic)  में इस अवसर पर सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष लहु बालवडकर (Lahu Balvadkar), नगरसविका ज्योती कलमकर (Municipal Corporation Jyoti Kalmkar), गणेश कलमकर (Ganesh Kalmkar), प्रभाग क्र. 9 की भाजपा महिला आघाडी की अध्यक्षा उमा गाडगिल (BJP Mahila Aghadi President Uma Gadgil,), उपाध्यक्षा नैना पोल (Vice President Naina Pol), आईटी सेल के अध्यक्ष उज्जवला साबले(IT Cell President Ujjwala Sable),रीना सोमैया (Reena Somaiya), राखी श्रीवास्तव (Rakhi Srivastava,), शिवानी अग्रवा (Shivani Agarwal), सिमरन पुला (Simran Pula), शिवम सुतार (Shivam Sutar), सचिन दलवी (Sachin Dalvi), शिवम बालवडकर ( Shivam Balvadkar) व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Pune News | पुणेकरों के लिए खुशखबरी! दिवाली के मौके पर MHADA की ओर से 3000 घरों की लॉटरी

 Pune News | पुणे शहर को शिक्षा के मायके के रूप में जाना जाता है। साथ ही, बड़ा आईटी हब होने के कारण देश भर से कई लोग नौकरी और पढ़ाई के लिए पुणे (Pune News) आते हैं। पुणे आए इन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। पुणे आए इन लोगों के लिए अपने घर का सपना अब साकार होने वाला है। अगर आप पुणे में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

 

Pune News | यशवंत शुगर फैक्ट्री की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग