Pune News | पीडब्ल्यूडी प्रशासन को जगाने हेतु खुद ही सड़क के गड्ढ़े भरने में लग गए स्थानीय लोग

पुणे : Pune News | पिछले कई दिनों से वाघोली केसनंद मार्ग (Wagholi Kesnand Marg) पर खराब सड़कों की समस्या से जूझ रहे लोग आखिरकार सड़क पर उतर आए। उन्होंने खुद सड़क के गड्ढों को बंद करने का काम शुरू किया। इस मौके (Pune News) पर स्थानीय नागरिक के साथ प्रॉब्लम सॉल्वर की टीम भी मौजूद थी। उन लोगों ने पीडब्ल्यूडी प्रशासन (PWD Administration) के साथ ही ठेकेदारों के खिलाफ नारेबाजी भी की।

 

वाघोली केसनंद मार्ग (Wagholi Kesnand Marg) पर बड़ी-बड़ी सोसायटियां बनी हुई है। उन लोगों को सड़क के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार फॉलोअप लेने के बाद भी पीड्ब्ल्यूडी प्रशासन नहीं जागी, तब स्थानीय लोग और प्रॉब्लम सॉल्वर टीन ने गड्ढे भरकर विरोध जताना शुरू किया।

 

प्रॉबल्म सॉल्वर टीम (problem solver team) के सदस्य व भाजपा युवा मोर्चा, हवेली तालुका के अध्यक्ष अनिल सातव (President Anil Satav) ने कहा कि इस सड़क का निर्माण सितंबर 2020 में पूरा होना था, लेकिन 4 महीने का एक्सटेंशन लिया गया। उसके बाद जनवरी 2021 में काम पूरा होना था, लेकिन अभी तक सड़क की स्थिति जस के तस है। जो काम 10 महीने में होना था वो 25 महीनों में भी नहीं हो पाया। इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं हुई जिसमें 5-6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इससे परेशान लोग खुद ही सड़क बनाने में लग गए हैं। उनका कहना है कि अगर 2 महीने में काम पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदार और पीड्ब्ल्यूडी प्रशासन (PWD Administration) को विरोध का सामना करना पड़ेगा।

 

इस दौरान नागरिकों ने पीडब्ल्यूडी प्रशासन और ठेकेदारों पर नाराजगी जताई।वाघोली में खराब सड़कों की समस्या के समाधान के लिए सभी लोग प्रशासन से फॉलोअप ले रहे हैं। इस अवसर पर वाघोली केसनंद रोड के नागरिक, प्रॉब्लम सॉल्वर टीम के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

 

Pune News | आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की मदद से 864 बच्चे अपने परिवार से मिल पाए

 

ST Workers Strike | एसटी के निलंबित कर्मचारियों को फिर से एक मौका, अनिल परब ने की बड़ी घोषणा