Pune News | शादी का झांसा देकर 255 महिलाओं से करोड़ों की ठगी करनेवाले धराये
पुणे की 91 महिलाओं समेत बेंगलुरु व गुड़गांव की महिलाएं बनी शिकार; पिंपरी चिंचवड़ की वाकड पुलिस की कामयाबी
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, वाकड पुलिस की टीम (Wakad Police Team) तकनीकी जानकारी के आधार पर बेंगलुरु पहुंची। हाईब्रो सोसायटी (Highbrow Society) में आरोपी को स्विग बॉय की के रूप में निगरानी में रखी गई। आरोपियों के बारे में आश्वस्त होते ही पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपी अभव कश्यप (Abhav Kashyap) और अथर्वन तिवारी ( Atharvan Tiwari) के झूठे नाम से आलीशान प्लाट में रह रहे थे। इसके लिए उन्होंने फर्जी दस्तावेज (Fake Document) तैयार किए थे।
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) ने इस कामयाबी के लिए वाकड पुलिस की टीम ( Wakad Police Team) को 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। इस कार्रवाई को वाकड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संतोष पाटील, रामचंद्र घाडगे, सहायक निरीक्षक संतोष पाटील, अभिजीत जाधव, बालाजी ठाकुर, उपनिरीक्षक गणेश तोरगल, संगीता गोडे, कर्मचारी दिपक भोसले, विक्रम कुदल, वंदू गिरे, भास्कर भारती, कौंतेय खराडे, शाम बाबा, कल्पेश पाटील, दत्तात्रय इंगले, बिभीषण कन्हेरकर, बाबाजान इनामदार, बापुसाहेब धुमाल, दिपक साबले, विजय गंभीरे, प्रमोद कदम, आतिश जाधव, अतिक शेख, प्रशांत गिलबिले, राजेंद्र काले, विकांत चव्हाण, अजय फल्ले, देवा वाघमारे, संतोष महाजन, नूतन कोडे के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।
Pune Crime | शॉकिंग! सास और साले ने की पिटाई, सेवानिवृत्त सैनिक की मृत्यु
Pune Crime | शॉकिंग! पुणे में पत्नी ने बहन के पति के साथ मिलकर अपने पति का गला घोंटा
Comments are closed.