Pune News | कोरोना का असर कम होने के बाद ऑनलाईन शिक्षा के लिए टैब खरीदने की हड़बड़ी

पिंपरी : Pune News | महामारी कोरोना का असर कम होने के दौर में पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) का प्राथमिक शिक्षा विभाग (Primary Education Department) एक तरफ जहां टैब की खरीद की हड़बड़ी में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्कूल शुरू करने का फैसला लिया जा रहा (Pune News) है। फिलहाल स्कूल पूरी क्षमता से शुरू करने का फैसला 15 दिसंबर तक टाल दिया गया है। हालांकि शिक्षा विभाग (Education Department) किसी भी सूरत में टैब खरीदने के लिए अडिग है। टैब की खरीद के लिए बजट में अपर्याप्त प्रावधान होने के कारण अन्य कार्यों की राशि को टैब खरीद और प्रशिक्षण के लिए 14 करोड़ 50 लाख रुपये कर दिया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त राजेश पाटिल (Rajesh Patil) ने पहल किये जाने से अचरज जताया जा रहा है।

 

कोरोना महामारी के चलते पिंपरी-चिंचवड़ नगर पालिका क्षेत्र के सभी स्कूल दो साल से बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू है, जबकि आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई ऑफलाइन शुरू है। म्युनिसिपल स्कूल (municipal school) में गरीब छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण निगम ने छात्रों के लिए टैब खरीदने का निर्णय लिया. हालांकि, अब कोरोना का प्रकोप घट रहा है। इसलिए राज्य सरकार (State government) प्राइमरी स्कूल (primary school) शुरू करने पर विचार कर रही है। इसके बावजूद नगर निगम ने टैब खरीदने का फैसला किया है। निगम के प्राथमिक शिक्षा विभाग के वर्ष 2021-22 के बजट में सवा करोड़ रुपए टैब की खरीद के लिए प्रावधान किए गए हैं। हालांकि यह कम प्रावधान है और इसके लिए अधिक प्रावधान की आवश्यकता है। इसके फलस्वरूप शिक्षा विभाग में अन्य कार्यों की राशि को कम कर 14 करोड़ 50 लाख रुपये टैब क्रय एवं प्रशिक्षण में व्यय किये जायेंगे।

 

शिक्षा विभाग के बजट में ई-लर्निंग स्कूल (e-learning school) के लिए बजट में 11 करोड़ रुपये का प्रावधान है। इसमें से 10 करोड़ 50 लाख रुपये टैब खरीद और प्रशिक्षण के लिए खर्च किए जाएंगे। वाटर फिल्टर लगाने के लिए 70 लाख रुपये का प्रावधान है, जिसमें से 50 लाख कम किए जाएंगे। समग्र शैक्षिक गुणवत्ता और विकास गतिविधियों के लिए 2.6 करोड़ रुपये में से 1 करोड़ रुपये छात्र स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए और 55 लाख रुपये छात्र स्कूल खिलौनों के लिए आबंटित है। यह कुल साढ़े 14 करोड़ रुपए का बजट टैब खरीदी व प्रशिक्षण के लिए वर्ग किये जायेंगे। इस बारे में नगर आयुक्त राजेश पाटिल ने स्थायी समिति को प्रस्ताव सौंपा है। अब स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर होने वाले फैसले की ओर सभी की निगाहें गढ़ गई हैं।

 

 

 

Pune News | हडपसर – हैदराबाद – हडपसर एक्सप्रेस की सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी

 

Pune News | भोसरी में ट्रान्सफॉर्मर की क्षमता बढाने की मांग

 

Pune | सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय का 119वां दीक्षांत समारोह