Pune News : कुख्यात गुंडा मारणे एंड गैंग के खिलाफ कठोर कारवाई करे, महानिदेशक कार्यालय को भेजें रिपोर्ट : DG ऑफीस

पुणे : ऑनलाइन टीम –  पुणे के कुख्यात गुंडा गजानन उर्फ गजा मारणे को ‘रॉयल इंट्री’ मंहगी पड़ गयी। इस रॉयल एंट्री पर पुलिस महासंचालक कार्यालय ने कठोर कारवाई करने का आदेश दिया है। इसके अलावा महानिदेशक कार्यालय में रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है। सूत्रों ने ऐसी पुख्ता जानकारी दी है।

पुणे के गजा मारणे और उसके गैंग को खून के आरोप में सबूत के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया था। जिसके बाद गजा मारणे पिछले सोमवार को तळोजा जेल से रिहा  कर दिया गया था। उनकी रिहाई के ख़ुशी में गजा मारणे के समर्थकों ने तळोजा से पुणे ऐसे सैकड़ों वाहनों द्वारा मार्च निकाला था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके बाद पुणे पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कोथरुड पुलिस थाने में अपराध दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन न्यायालय ने उन्हें 15 हजार रुपए के जुर्माना के साथ रिहा कर दिया। लेकिन तब तक गजा मारणे व गैंग पर पुणे, पिंपरी चिंचवड व खालापूर पुलिस ठाणे में ऐसे कुल 5 अपराध दर्ज किये गए है।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने खुद इस मामले पर पुणे में एक पुलिस समारोह में टिप्पणी करते हुए कहा कि गुंडों का जुलूस शहर के लिए अच्छी बात नहीं थी।  साथ ही पुणे पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।

अब इस मामले को पुलिस महासंचालक हेमंत नगराळे ने भी संज्ञान में लिया है। पुणे पुलिस इस पर कठोर कारवाई करे, साथ ही अब तक की गयी कार्रवाई का रिपोर्ट कार्यालय में भेजने का आदेश दिया है। इस बीच गजा मारणे और गैंग अपराध दर्ज होने के बाद से फरार है। पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लग पायी है।