फांसी लगाकर पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

पुणे। पुणे सामाचर ऑनलाइन – एक पुलिसकर्मी द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना से पुणे के पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। पुणे के बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में तैनात एक कांस्टेबल ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है। देर रात उनका शव शिवाजीनगर पुलिस लाइन्स स्थित उनके आवास में फंदे से झूलता हुआ मिला। घर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

मृत पुलिसकर्मी की पहचान नाना हांडल (40) के रूप में हुई है। वे बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में पुलिस नाईक पद पर कार्यरत थे। नाना ने यह कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हुआ है। शुक्रवार शाम को ऑफिस का काम खत्म कर वे घर लौटे तो उनकी बेटी बाहर गई हुई थी। देर रात में बेटी घर लौटी तो उनका शव पंखे से लटका पाया। जांच में सामने आया है कि नाना अपनी बेटी के साथ ही इस फ्लैट में रहते थे। उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। न ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।