Pune News | पुलिस बताकर लोगों के जेवरात चुरानेवाली ईरानी गैंग पर शिकंजा

पिंपरी, संवाददाता। (Pune News) खुद को पुलिस बताकर आगे वारदात हुई है कहकर लोगों के सोने के जेवरात चुरानेवाली ईरानी गैंग (Iranian Gang) पर शिकंजा कसने में पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) की वाकड पुलिस (Wakad Police)  को सफलता मिली है। इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrest) कर उनसे सवा छह लाख रुपए जेवरात, एक दोपहिया व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस गैंग से अब तक सात वारदातें उजागर (Pune News) हुई हैं।
हैदर तहजिब सय्यद (Haider Tehzeeb Syyed) (55), युनुस साबुर सय्यद (Yunus Sabur Syyed) (46, दोनों निवासी पाटील नगर, आंबिवली पश्चिम, ता. कल्याण, जिला ठाणे), गाझी रफिक जाफरी (Ghazi Rafik Jafri) (35, निवासी आंबिवली, इंदिरा नगर, मंगलनगर झोपडपट्टी, कल्याण, जिला ठाणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए ईरानी गैंग के सदस्यों के नाम हैं। उनका हैदर ऊर्फ लंगडा पप्पू सय्यद (Haider Sayyed) ऊर्फ इराणी (35, निवासी आंबिवली, कल्याण, जिला ठाणे) नामक चौथा साथी फरार हो गया है। पुलिस (Police) उसकी खोजबीन में जुटी हुई है।
4 जनवरी की दोपहर रहाटनी के कोंकणे चौक में हुई एक वारदात के बारे में लक्ष्‍मण विठ्ठलराव देशमुख (Laxman Vithalrao Deshmukh) (64, निवासी द्वारकानगर, नागपूर) ने वाकड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। देशमुख मिठाई की दुकान से मिठाई खरीद कर घर जा रहे थे। उसी समय तीन अजनबी उनके पास आए। उनमें से दो ने खुद को पुलिसकर्मी का बताया और देशमुख को समझाने में कामयाबी हासिल की। सुरक्षित बैग में रखने के बहाने देशमुख के जेवर हाथ से निकाल दिए। उसके बाद एक तीसरे अजनबी ने देशमुख का ध्यान कहीं और खींचा और तीनों ने देशमुख से 55 ग्राम सोने के 2 लाख 20 हजार रुपये के जेवर छीन (Pune News) लिए।
वाकड पुलिस स्टेशन (Wakad Police Station) में ऐसे तीन और मामले दर्ज किए गए। वाकड पुलिस (Wakad Police) इन अपराधों की जांच कर रही थी। इसके लिए पुलिस ने तीन स्क्वॉड का गठन किया। पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) और आपराधिक कार्यवाही से निष्कर्ष निकाला कि आरोपी ईरानी गैंग से जुड़े हैं। शुरुआत में वाकड पुलिस पुणे (Pune) की पाटिल एस्टेट (Patil Estate) और लोनी कालभोर (Loni Kalbhor) में ईरानी बस्तियों में गई और उनसे पूछताछ की। हालांकि, आरोपी वहां के नहीं बल्कि ठाणे के थे।  इस बीच, एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में आरोपी को मुंबई की ओर जाते हुए दिखाया गया है। इसके बाद वाकड पुलिस ठाणे रवाना हुई।
इस वारदात में संभावित आरोपी हैदर सैयद कुख्यात अपराधी निकला। इसके साथ ही यह भी पता चला कि सभी आरोपी ईरानी बस्ती अंबीवली के रहने वाले हैं, जहां ईरानी बस्ती की महिलाएं आक्रामक हैं और पुलिस दस्ते का विरोध करती हैं जबकि किसी भी पुरुष आरोपी को अंबीवली बस्ती से बाहर ले जाया जा रहा हो। कई बार ऐसी गिरफ्तारी के दौरान कानून व्यवस्था का सवाल खड़ा हो जाता है। इसलिए ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करना वाकड पुलिस के लिए एक चुनौती थी। वाकड पुलिस के दो दस्ते ठाणे पहुंचे। उसके बाद स्थानीय पुलिस खड़कपाड़ा थाने (Khadakpada Police Station) से अंबीवली क्षेत्र में सूचना अधिकारियों को लेकर आरोपित की तलाश की लेकिन शुरू में पुलिस नाकाम रही।

पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण किया और आरोपी के ठिकाने का पता लगाया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बनेली के एक होटल के पीछे बैठे है। पुलिस के दोनों दस्ते ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, जैसे ही पुलिस पहुंची, उनमें से एक भाग गया और एक दलदली इलाके में छिप गया। पुलिस ने उसे दलदली इलाके में पाया और गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।

 

अब पुलिस उनके चौथे साथी की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 6 लाख 22 हजार रुपये के 125 ग्राम सोने के जेवरात, एक दोपहिया और मोबाइल फोन बरामद किया है। उनसे वाकड थाने में दर्ज चार, निगडी, हिंजवडी और मानपाडा ठाणे शहर पुलिस थाने में दर्ज एक- एक कुल सात वारदातें उजागर हुई हैं। इस को पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash,), अपर पुलिस आयुक्त संजय शिंदे (Additional Commissioner of Police Sanjay Shinde), पुलिस उप आयुक्त आनंद भोईटे (Deputy Commissioner of Police Anand Bhoite), सहायक आयुक्त श्रीकांत डिसले (Assistant Commissioner Shrikant Disle) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संतोष पाटील, सहायक निरीक्षक संतोष पाटील, अभिजीत जाधव, उपनिरीक्षक गणेश तोरगल, पुलिस अंमलदार बिभीषन कन्हेरकर, बाबाजान इनामदार, राजेंद्र काले, जावेद पठाण, बापुसाहेब घुमाल, विजय गंभीरे, विक्रम कुदल, दिपक साबले, बंदु गिरे, प्रशांत गिलबीले, प्रमोद कदम, बाबा चव्हाण, अतिक शेख, अतिष जाधव, कल्पेश पाटील, कौतेय खराडे, अजय फल्ले व नुतन कोंडे की टीम ने अंजाम दिया।

 

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला के फैशन से आलिया भट्ट और सारा अली खान हुई प्रेरित उन्होंने भी युवा अभिनेत्री उर्वशी का वही पहनावा चुना जो अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्री ने 2 साल पहले पहने थे

Pune Crime | पुलिस भर्ती परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठाने के मामले में युवक गिरफ्तार; फरासखाना पुलिस थाने में FIR