Pune News | पुणे में बनेगी रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V; Serum Institute का बड़ा ऐलान

पुणे : Pune News पुणे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Pune serum institute of india)ने अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और कदम उठाया है। (Pune News) पुणे में तीसरी विदेशी कोरोना वैक्सीन ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के बाद अब रूसी कोरोना वैक्सीन (Russian corona vaccine) को पुणे में बनाने का फैसला किया गया है। कंपनी ने सीरम इंस्टीट्यूट में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputik V) के उत्पादन की घोषणा की है।

सीरम संस्थान ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के साथ एक समझौता किया है। सीरम सितंबर से रूस की स्पुतनिक वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देगा। इसके लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भारत का लक्ष्य हर साल इस टीके की 30 करोड़ से अधिक डोज का उत्पादन करना है। इस टीके का पहला बैच सितंबर 2021 में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

अगस्त में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन के 91.6% प्रभावी होने की सूचना मिली थी। रूस ने सबसे पहले इस वैक्सीन को मंजूरी दी थी। वैक्सीन सितंबर में पेश की गई थी। इस टीके की दो खुराक लेने की जरूरत है। दूसरी खुराक पहली खुराक के लगभग 21 दिन बाद ली जानी चाहिए। 28 से 42 दिनों के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने लगती है।

 

Adar Poonawalla | तीसरे पक्ष के लिए समान अवसरों पर काम करने के उत्सुक : अदार पुनावाला

 

दुनिया भर में कोरोना का संकट (corona crisis) मंडरा रहा है। भारत (India) में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) फिलहाल कम हो रही है। संकट ने जीवन के साथ-साथ वित्त पर भी भारी असर डाला है। कोरोना संकट से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई लोगों की नौकरी (Job) चली गई है। कुछ नौकरियां हमेशा के लिए चली गईं। इसके चलते आर्थिक नुकसान (economic loss) हुआ है। हालांकि, समाज में ऐसे कई कारक हैं जिन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। समाज उनके सुख-दुःख पर ध्यान नहीं देता। ऐसा ही एक समुदाय है तृतीयक समाज (third gender society)  है।