Pune News | पॉर्न साइट्स देखनेवालों के लिहाज से पुणे अव्वल

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) – Pune News | पॉर्न फिल्में (porn movie) बनाने के आरोप में जाने माने उद्योगपति राज कुंद्रा (Industrialist Raj Kundra) की गिरफ्तारी पॉर्न इंडस्ट्री (porn industry) फिर चर्चा के घेरे में आ गई है। देश में करीब पांच वर्षों से पॉर्न साइट्स पर पाबंदी लगी हुई है। इनमें साधारण रूप से 850 से अधिक पॉर्न साइट्स शामिल हैं। इतना होने के बावजूद पॉर्न के शौकीनों द्वारा पॉर्न देखना बंद नहीं हुआ है। एक सर्वे में पॉर्न सर्चिंग (porn searching) और देखने के लिहाज से महाराष्ट्र (Maharashtra) के तीन शहर पहले, दूसरे और तीसरे क्रमांक पर आए हैं। इनमें पहले नंबर पर पुणे (Pune News) है, दूसरे पर नासिक (Nashik) और तीसरे नंबर नागपुर (Nagpur) का नाम है।

 

Join our Telegramfacebook page for every update

खास बात यह है कि पॉर्न साइट्स पर पाबंदी होने के बावजूद जनवरी 2020 में ‘पॉर्न हब’ द्वारा जारी की गई सूची में भारत पहले नंबर पर था। अगर बात करें भारत की तो देश में महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पुणे, नासिक और नागपुर में सबसे ज्यादा पॉर्न सर्च किया जाता है। कई बार पॉर्न साइट्स पर पाबंदी लगाए जाने के बाद वे साइट्स नाम बदल कर फिर उपलब्ध हो जाती हैं। टोर ब्राउजर, मिरर साइट या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सर्विस का इस्तेमाल करके पॉर्न देखा जाता है। 20 से 40 एमबी क्षमता वाले ऐसे कई ऐप्स गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। इनमें से कुछ फ्री हैं तो कुछ को डाउनलोड करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं।
कॉलेज जाने वाले लड़कों और लड़कियों के अलावा महिलाएं भी बहुत अधिक संख्या में गूगल में पॉर्न सर्च करती हैं। यानी युवाओं के अलावा महिलाओं द्वारा भी अच्छी-खासी तादाद में पॉर्न सर्च किया जा रहा है और बड़े चाव से देखा जा रहा है। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि कई बुजुर्ग भी पॉर्न का शौक पाल रहे हैं। खास तौर से पॉर्न वेब साइट्स पर अलग-अलग तरह के विज्ञापन देकर कई बुजुर्गों को ठगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। ‘हसीन महिलाओं से दोस्ती करो, सिर्फ हजार रुपए में’ जैसे लिंक्स और मैसेज भेज कर बुजुर्गों और अधेड़ उम्र के लोगों को ठगने की घटनाएं सामने आई हैं। सीधा न्यूड कॉल कर वीडियो बना लिया जाता है और लाखों रुपए ठग लिए जाते हैं। पिछले दिनों पुणे में ऐसे सैकड़ों मामले दर्ज हुए हैं।
अश्लील फिल्में देखने वालों और पॉर्न साइट्स में जाने वालों की संख्या में लगभग चौगुनी रफ्तार से बढ़त होती हुई दिखाई दे रही है। इन व्यूवर्स और यूजर्स में स्कूल-कॉलेज के लड़के-लड़कियों, महिलाओं और बुजुर्गों का समावेश है। राज्य की उप राजधानी नागपुर में पॉर्न व्यूवर्स की संख्या में अचानक तेजी आई है। अब साइबर पुलिस इस नए ट्रेंड पर नजर रखने की शुरुआत कर चुकी है। पॉर्न सर्चिंग या सोशल मीडिया के माध्यम से इसे शेयर करने पर भारतीय दंड संहिता (IPC) के 149, आईटी ऐक्ट के सेक्शन 67 (A,B) के तहत केस दर्ज करने की शुरुआत की है।
Web Title : pune news | pune tops in terms of porn sites visitors

 

Manikrao Jagtap | महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष माणिकराव जगताप का मुंबई में निधन