Pune News | पुणे मनपा उपायुक्त जगताप ने वाघोली की ट्रैफिक समस्या को दूर करने का किया वादा

पुणे : Pune News | हाल ही में वाघोली ग्रामपंचायत (Wagholi Gram Panchayat) को पुणे मनपा (Pune Municipal) में शामिल किया गया है। वाघोली अभी पुणे शहर (Pune City) के प्रवेशद्वार के रूप में जाना जाता है। पुणे (Pune News) से अहमदनगर जाने के लिए लोग इसी हाईवे का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से वाघोली (Wagholi) में बहुत ट्रैफिक जाम रहता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

ऐसे में वाघोली के वाघेश्वर चौक (Wagheshwar Chowk), अव्हालवाडी फाटा (Awalwadi Phata), केसनंद फाटा (Kesnand Phata) पर ट्रैफिक सिग्नल (traffic signal) न होने के कारण कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और कई बार घंटो ट्रैफिक में फंसना पड़ता है। इसलिए जल्द से जल्द ट्रैफिक सिग्नल शुरू करने के लिए हवेली तालुका युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल सातव पाटिल (President Anil Satav Patil) ने पुणे मनपा के उपायुक्त सुहास जगताप (Deputy Commissioner Suhas Jagtap) व यातायात विभाग (Traffic Department) के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।

 

 वाघोली की ट्रैफिक समस्या को हल करने और रोज होनेवाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बंद ट्रैफिक सिग्नल (traffic signal) शुरू करने की अपील की है।कुछ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत एवं एलजी कंपनी (LG Company) द्वारा 3 स्थानों वाघेश्वर मंदिर चौक (Wagheshwar Chowk), अवलवाड़ी फाटा, केसनंद फाटा पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। रखरखाव की लागत ग्राम पंचायत वाघोली (Gram Panchayat Wagholi) द्वारा वहन की जा रही थी, लेकिन चार माह पूर्व वाघोली के मनपा (Pune Municipal) में शामिल होने के कारण मेंटेनेंस के अभाव में सिग्नल (Signal) बंद हैं। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिग्नल न होने के कारण लोग अपनी रफ्तार पर काबू नहीं रख पाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

 

ज्ञापन के सौंपे जाने के बाद उपायुक्त जगताप (Deputy Commissioner Jagtap) ने इसकी पूरी जानकारी ली और जल्द ही बजट तैयार करने का वादा किया। इस मौके पर वाघोली भाजपा नगर अध्यक्ष केतन जाधव (BJP City President Ketan JadhavRahul Varal), भाजपा उपाध्यक्ष संदीप वारे (BJP Vice President Sandeep Ware) और राहुल वराल (Rahul Varal) उपस्थित थे।

 

 

 

Pune Crime | पुणे में 31 वर्षीय विवाहिता के साथ जबरन शारीरिक संबंध, संबंध का वीडियो FB के जरिये पति सहित परिवार को भेजकर बदनामी 

Ramdas Athawale | आयकर विभाग के छापे से अजीत पवार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ; रामदास आठवले का बड़ा बयान