Pune News | पुणे की लड़की आसमान में भरेगी उड़ान, अदिती कटारे का भारतीय वायुसेना में हुआ चयन

पुणे (Pune News) – Pune News | एनडीए परीक्षा (NDA Exam) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाल ही में सेना में महिलाओं की भर्ती को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। अब से कोर्ट ने महिलाओं को NDA की परीक्षा देने की अनुमति पर मुहर लगा दी है। इस बीच पुणे (Pune News) की अदिती कटारे (Aditi Katare) को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में चुना गया है। यानि की अब अदिती कटारे कुछ ही दिनों में वायुसेना के विमान आसमान में उड़ाएगी।

महिलाओं को एनडीए की परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं होने पर एक तरफ अदिति ने बड़ा छलांग लगाई है। अदिति की कई स्तरों से सराहना हो रही है। कंप्यूटर विज्ञान (computer science) की पढ़ाई के बाद सैन्य सेवा (military service) में लौटने के उनके फैसले का कई लोगों ने स्वागत किया है।

अदिति चिंचवड़ इलाके के शाहूनगर की रहने वाली है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा चिंडवड के कमलनयन बजाज स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने वीआईटी, पुणे (Pune) में अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी की है। पढ़ाई में काफी अच्छी अदिति के पास 80 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (computer science engineering) की डिग्री है। वह वर्तमान में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) के रूप में काम कर रही है।

वैसे भी सेना में भर्ती होने की चाहत ने उन्हें घर में बसने नहीं दिया। सही मार्गदर्शन से उसने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। अदिति ने कहा- चूंकि मुझे सैन्य सेवा में जाने का जुनून था।

 

इसलिए मैंने इसके लिए काफी प्रयास किये। जिससे आज मुझे अपेक्षित सफलता मिली है। इसलिए मैं बहुत खुश हूं। सेवानिवृत्त  कर्नल प्रदीप ब्राह्मणकर (Pradeep Brahmankar) के मार्गदर्शन से मुझे बहुत लाभ हुआ है।

 

 

Gulabrao Patil | ‘नारायण राणे को सूक्ष्म उद्योग विभाग मिलते ही उनकी आंखें भी सूक्ष्म हो गई’; गुलाबराव पाटिल ने साधा निशाना

CM Uddhav Thackeray | मंत्रिमंडल से इस नेता को बर्खास्त करें, कांग्रेस नेता ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर की ‘यह’ मांग