Pune News | पुणे शहर कांग्रेस के कार्यालय सचिव उत्तम भूमकर का कांग्रेस भवन में हार्ट अटैक से निधन 

पुणे (Pune news), 2 अगस्त : Pune News | कांग्रेस पार्टी के सचिव उत्तम भूमकर (Uttam Bhumkar) का हार्ट अटैक से रविवार की दोपहर निधन (Death) हो गया। वे 80 वर्ष के थे। भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के मौके पर कांग्रेस भवन (Congress Bhawan) में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) के हाथों स्वतंत्रता सैनिकों का सम्मान, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गए थे।

इस कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण करने के दौरान अचानक से भूमकर गिर गए।  उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत (Death) हो चुकी थी। भूमकर (Uttam Bhumkar) के निधन की खबर फैलते ही कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

 

पिछले 30 वर्षों से कांग्रेस भवन में कार्यालीन सचिव के रूप में भूमकर काम कर रहे थे।  वे पुणे मनपा (Pune Municipal) के शिक्षा बोर्ड के पूर्व सदस्य थे।  कांग्रेस के ज्येष्ठ नागरिक संघ के वे मौजूदा कार्याध्यक्ष थे।

 

 ——————————————————————————————————

 

Maharashtra Police | राज्य के करीब 200 पुलिस इंस्पेक्टर का प्रमोशन जल्द ! PI, सब इंस्पेक्टर का सामान्य ट्रांसफर 5 अगस्त तक

(नितिन पाटिल ) : मुंबई, 2 अगस्त : राज्य पुलिस विभाग (Maharashtra Police) में पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) सहित पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) के ट्रांसफर 5 अगस्त तक होगा।  इसके संकेत पुलिस महासंचालक संजय पांडे (Director General of Police Sanjay Pandey) ने दिए है. सभी के अनुरोध पर पोस्टिंग दी गई है।  कुछ अपवादों को छोड़कर (वैकेंसी नहीं होने के कारण ) सभी को अपने चॉइस की पोस्टिंग दी गई है. करीब 200 पुलिस इंस्पेक्टर को सहायक आयुक्त पद पर जल्द ही प्रमोशन (promotion) मिलेगा।  इसके लिए 3 अगस्त को बैठक होगी।  प्रमोशन (Maharashtra Police) के वक़्त संबंधित अधिकारियों ग्रेड के हिसाब से ट्रांसफर (transfer) होगा।

 

Anil Kumar Lahoti | अनिल कुमार लाहोटी ने मध्य रेल के महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया