Pune News : बाणेर में जमीन अतिक्रमण मामले में पुलिस हवालदार सुनिल पवार ‘निलंबित’

पुणे : ऑनलाइन टीम – बदमाशों के साथ मिलकर बाणेर इलाके में जमीन अतिक्रमण करने की कोशिश करना एक पुलिस हवलदार को महंगा पड़ गया। पुलिस उपायुक्त सागर पाटील ने आरोपी पुलिस हवालदार सुनिल सुदाम पवार को निलंबित कर दिया है। हवालदार सुनिल पवार वर्तमान में बंडगार्डन पुलिस थाने में कार्यरत थे। उन पर आरोप है की वह जमीन के बदले पैसे लेन-देन शामिल है।

11 जनवरी 2021 को कुछ गुंडों ने पुलिस की मदद से बाणेर में स.नं. 33/2 क्षेत्रों में से 1 में 23.10 गुंठे पर अतिक्रमण कर लिया था। इस मामले में अमोल पांडुरंग कळमकर (नि. माधवबाग सोसायटी, बाणेर) ने शिकायत दर्ज कराई है। इसकी जांच अब पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख कर रहे है।

ऋषिकेश बारटक्के ने पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख  के पास भी शिकायत दर्ज कराई थी। जब पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई। इस दौरान कॉन्स्टेबल सुनील पवार जमीन पर कब्जे के लिए पैसे लेन-देन की चर्चा करते दिखे गए। पूछताछ और ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार, कांस्टेबल सुनील पवार उस वक़्त ड्यूटी पर थे। उन पर पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का आरोप लगे। जिसके बाद ही पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने सुनील पवार को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।