Pune News | विधायक लक्ष्मण जगताप के भाई के दफ्तर पर पेट्रोल बम हमले की गुत्थी सुलझी
बर्थडे केक काटने के लिए नहीं रुकने की नाराजगी में किया हमला; दो नाबालिग हिरासत में, चार गिरफ्तार; हमले के बाद विरोधियों को धमकाकर पैसे ऐंठने की भी थी साजिश; स्व नगरसेवक दत्ता साने के दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद विरोधी से वसूले थे 20 लाख
इस पेट्रोल बम हमले के मास्टरमाइंड रहे आरोपी का दो माह पहले जन्मदिन था। वह अपने कुछ साथियों के साथ ‘मास्टरमाइंड’ लिखा हुआ केक लेकर पूर्व नगरसेवक शंकर जगताप (Shankar Jagtap) की मौजूदगी में काटने के लिए ले गया था। तब जगताप अपनी व्यस्तता के चलते बिना केक काटे निकल गए थे। आरोपी के मन में इसकी नाराजगी थी। इसी का बदला लेने के लिए उसने पेट्रोल बम हमले की साजिश रची और अपने साथियों के जरिये उसे अंजाम भी दिया। यही नहीं इस हमले के बाद वह जगताप के विरोधियों को यह डर दिखाकर पैसे ऐंठना चाहता था कि उसके साथी पुलिस (Police) को उसका नाम बता देंगे कि इस हमले में वह जिम्मेदार है। इन आरोपियों ने इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्व नगरसेवक दत्ता साने (Corporator Datta Sane) के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के बाद उनके एक विरोधी से 20 लाख रुपए वसूले थे। पेट्रोल बम हमले के बाद वह अपने साथी के साथ घटनास्थल पर दो बार गया था, एक बार जब वहां गया था तब पुलिस आयुक्त समेत अन्य आला अधिकारी भी वहां मौजूद थे। ऐसा पुलिस की जांच (Pune News) में सामने आया है।
Narayan Rane | राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार गिरेगी और………; नारायण राणे ने घोषित की तारीख
Comments are closed.