Pune News | फेस मास्क नहीं पहनने पर यात्रियों से जुर्माना

पुणे : Pune News | पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) पर  फेस मास्क नहीं पहनने पर नवंबर महीने में  75 रेल यात्रियों को जुर्माना  किया गया है। इन लोगों से जुर्माने के रूप में  16 हजार 900 रुपए जुर्माना  राशि वसूल की गई है । इस वर्ष अप्रैल से नवंबर के आठ महीने की अवधि में बिना मास्क वाले 2627 यात्रियों से जुर्माने के रूप (Pune News) में 6 लाख  29 हजार रुपए की राशि वसूल की गई है I मास्क नहीं पहनने वाले ऐसे लोगों से जुर्माना वसूलने पर रसीद के साथ मास्क भी दिए जा रहे  हैं। रेलवे की इस पहल से यात्रियों में जागरूकता आएगी और वे महामारी की गंभीरता को भी समझेंगे।

कोरोना महामारी के चलते वर्तमान स्थिति से निपटने के उपायों के तहत पुणे रेल मंडल  यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे स्टेशन परिसर में तथा रेल यात्रा के दौरान फेस मास्क अवश्य पहने।स्टेशन तथा ट्रेनों में इधर उधर नहीं थूके और गंदगी नहीं करें । साफ सफाई रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि सभी रेल गाड़ियों, उपनगरीय ट्रेनों सहित रेलवे परिसर में COVID-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करें।

 

Pune News | दंड के ई-चालान के एसएमएस से पुणेकर परेशान; सर्वपक्षीय नेता पुलिस आयुक्त से करेंगे मुलाकात

Pune Crime | शराब पीने के लिए पैसे न देने पर कटर से वार कर हत्या की कोशिश; पुणे स्टेशन के सामने हुई घटना

Anti Corruption Bureau Mumbai | जमानत कराने के लिए रिश्वत लेता पुलिस उपनिरीक्षक एसीबी की गिरफ्त में