Pune News : निलेश राणे का दिमागी हालत स्थिर नहीं : उपमुख्यमंत्री अजित पवार

पुणे : ऑनलाइन टीम – राज्य में मौजूदा समय में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी की महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाई। भाजपा विपक्ष की पार्टी बनी हुई है। ऐसे में पूर्व सांसद नीलेश राणे कभी भी सरकार की आलोचना करने का मौका नहीं छोड़ते है। बलात्कार का आरोप लगने के बाद विपक्षी नेताओं ने एनसीपी नेता और मंत्री धनंजय मुंडे को चारों तरफ से घेर रखा है। इस बीच नीलेश राणे ने आरोप लगाया है कि इतने सारे अपराधी एक जेल में नहीं होंगे जीतने की एक पार्टी में है। इस पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने नीलेश राणे को जवाब दिया है। अजित पवार ने कहा कि राणे की दिमागी हालत ठीक नहीं है।

अजित पवार पुणे के सर्किट हाऊस में प्रेस कॉन्फ्रेंस किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो (नीलेश) कुछ बोले और उस पर मैं कुछ बोलू क्या? हां लेकिन एक बात मैं कहना चाहूंगा कि निलेश राणे का दिमागी हालत स्थित नहीं है।

https://twitter.com/meNeeleshNRane/status/1349717579519049728

निलेश राणे ने विश्वास नांगरे पाटिल और शरद पवार के बीच मुलाकात पर भी टिप्पणी किया था। उन्होंने कहा था कि मुंबई के सहपुलिस आयुक्त बलात्कार मामले में एक पार्टी के नेता के साथ कैसे मिल सकते है ? वो भी उनके घर पर। उन्होंने कहा इससे लोगों का पुलिस से विश्वास उठ जायेगा। नीलेश राणे ने कमिश्नर की भी आलोचना की।

इसके अलावा नीलेश राणे ने एक ट्वीट कर कहा कि लोगों को नरेंद्र मोदी की वजह से डिजिटल भुगतान करने की आदत पड़ गई और डिजिटल भुगतान की वजह से नवाब मलिक का दामाद ड्रग के मामले में पकड़ा गया। एनसीपी में क्या चल रहा है? उन्होंने कहा कि इतने सारे अपराधी एक जेल में नहीं होंगे जीतने की एक पार्टी में है।