Pune News | नासिक फाटा – चाकण मेट्रो मार्ग की रिपोर्ट मंजूरी निगम के पास

पिंपरी : Pune News | पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों में संयुक्त रूप से चलाई जा रही मेट्रो परियोजना के तहत हिंजवड़ी – चाकन मेट्रो कॉरिडोर (Hinjewadi – Chakan Metro Corridor) (मोशी मार्ग से) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार (Central Government) के ‘राइट्स’ संगठन द्वारा तैयार किया गया है। इस बारे में भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप (MLA Laxman Jagtap) ने शीत सत्र में सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में शिवसेना नेता और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि अब यह रिपोर्ट महामेट्रो के जरिए मंजूरी के लिए पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) को भेजी गई (Pune News) है।

 

हिंजवड़ी आईटी पार्क (Hinjewadi IT Park), चाकन इंडस्ट्रियल एस्टेट (Chakan Industrial Estate) में बड़ा ट्रैफिक जाम लगता है। चाकन के मजदूरों के साथ आईटी कंपनियों के कर्मचारियों और नागरिकों के साथ सुबह-शाम दो से तीन घंटे ट्रैफिक जाम में गुजारते हैं। आईटी पार्क में अभी आने जाने के लिए केवल एक ही सड़क है, उस सड़क पर ट्रैफिक की भीड़ बढ़ रही है और भारी ट्रैफिक जाम हो रहा है। इस पर काबू पाने के लिए पीएमआरडीए से समय-समय पर विभिन्न कंपनियों, नागरिकों, ट्रेड यूनियनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुणे- हिंजवड़ी से चाकन मेट्रो कॉरिडोर शुरू करने की मांग की है।

 

हिंजवड़ी- शिवाजीनगर कॉरिडोर (Hinjewadi- Shivajinagar Corridor) की तरह हिंजवडी- चाकन मेट्रो कॉरिडोर (Hinjewadi – Chakan Metro Corridor) को डीपीआर (DPR) कर मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजने की कार्यवाही के बारे विधायक जगताप ने सवाल उठाया था। इसके जवाब में शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, पीएमआरडीए (PMRDA) द्वारा तैयार की गई समग्र योजना में हिंजवडी से चाकन तक 30 किमी लंबी मेट्रो लाइन की सिफारिश की गई है। हिंजवडी से शिवाजीनगर मार्ग में हिंजवडी से वाकाड (भुजबल चौक) तक विस्तारित हिंजवडी-चाकन मार्ग शामिल है। नगर निगम के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के मेसर्स राइट्स द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गयी है। अब इस रिपोर्ट को मंजूरी के लिए पिपिरी-चिंचवड़ नगर निगम को भेजा गया है।

 

 

 

Pune Crime | 85 हजार की घूस लेते पुलिस उपनिरीक्षक का ‘पंटर’ धराया

 

Pune News | अतिक्रमण कार्रवाई राजनीतिक हेतु से प्रेरित रहने का आरोप