Pune News | ठाकरे सरकार के लिए कलंक ! MPSC की परीक्षा पास होने के बावजूद नौकरी नहीं; तनाव में स्वप्निल लोणकर ने की आत्महत्या; जाने पूरा मामला

पुणे न्यूज़ (Pune News) : पुणे समाचार  (Punesamachar Online) –  महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा (MPSC Exam) में पास होने के बावजूद अब तक नौकरी (Job) नहीं मिलने के तनाव व बदहाल आर्थिक स्थिति के कारण एक विधार्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। यह घटना पुणे शहर (Pune City) के फुरसुंगी के गंगानगर में 29 जून को घटी थी। मृतक का नाम स्वप्निल सुनील लोणकर Swapnil Sunil Lonkar (उम्र 24, नि – गंगानगर, फुरसुंगी ) है। स्वप्निल आत्महत्या ने ठाकरे सरकार (thackeray government) पर कलंक लगा दिया है। Pune News | mpsc pass student swapnil lonakar commits suicide hanging himself he could not get job

Join our Policenama Telegram, facebook page and Twitter for every update

स्वप्निल कंस्ट्रक्शन इंजीनियर ग्रेजुएट (Swapnil Construction Engineer Graduate) था मिली जानकारी के अनुसार स्वप्निल लोणकर के पिता सुनील लोणकर की शनिवार पेठ में बिल बुक बनाने का छोटा सा प्रिंटिंग प्रेस है।

यहां पर उसके माता-पिता काम करते है। जबकि स्वप्निल कंस्ट्रक्शन इंजीनियर ग्रेजुएट था। स्वप्निल की माता-पिता हर दिन की तरह बुधवार की सुबह काम से बाहर गए थे। इसके बाद दोपहर साढ़े चार बजे घर आये। उन्होंने देखा कि स्वप्निल फांसी से लटका है। उन्होंने इसकी जानकारी स्वप्निल के पिता को दी। इसके बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तनाव में स्वप्निल की आत्महत्या

कोरोना महामारी (corona pandemic) की वजह से राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा कई बार आगे बढ़ी थी। इसलिए परीक्षा की तैयारी कर रहे युवकों में तनाव बढ़ रहा है। एक तरफ परीक्षा नहीं हो रही है वही दूसरी तरफ खर्च जारी है। इसके कारण परीक्षा की तैयारी करने वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। प्राथमिक और मुख्य परीक्षा होने के बाद भी इंटरव्यू हुए बिना नौकरी नहीं मिल सकती है। इसी तनाव में स्वप्निल ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।

Web Title : Pune News | mpsc pass student swapnil lonakar commits suicide hanging himself he could not get job

Join our Policenama Telegram, facebook page and Twitter for every update

ED | महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को फिर से ईडी का समन्स; उनके बेटे से भी होगी पूछताछ

Bhiwandi Crime News | महाराष्ट्र : आरोपी की मौत के बाद जमी भीड़ ने पुलिस की जमकर पिटाई की; भिवंडी के निजामपुरा कसाई वाड़ा का वीडियो वायरल (Video)