Pune News | मोदी देश और पिंपरी में भाजपा चिकित्सा सेवा बेचने पर अमादा

पिंपरी : Pune News | पिंपरी चिंचवड मनपा (PCMC) की सर्व साधारण सभा शुरू रहने के दौरान कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के शहराध डॉ. कैलास कदम (Dr. Kailas Kadam) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनपा के भोसरी स्थित नए अस्पताल को ‘पीपीपी’ यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (public private partnership) तत्व पर चलाने का मंजूर प्रस्ताव हमेशा के लिए रद्द करने और चिकित्सा सेवा (medical service) में सुधार लाने की मांग के लिए आंदोलन किया (Pune News) गया। इस दौरान डॉ कदम ने आरोप लगाया कि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश बेचने पर तुले हुए हैं यहां पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में उनकी पार्टी मनपा की चिकित्सा सेवा बेचने पर आमादा है।

 

जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मुनाफे में चल रहे सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री करने पर लगे हुए है। इसी तरह पिंपरी चिंचवड़ में उनके अनुयायी शहर के आम नागरिकों के लिए जरूरी चिकित्सा सेवाओं का निजीकरण कर ठेकेदारों का पेट भरने की कोशिश कर रहे हैं। शहर के नागरिक कर रूपी पैसों से भोसरी के सर्वे नँबर 1 में 100 बेड का नया अस्पताल बनाया गया है। इस अस्पताल का सारा काम पूरा हो चुका है और इस अस्पताल को नागरिकों की सेवा के लिए पूरी क्षमता से तत्काल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही नए भोसरी अस्पताल (Bhosari Hospital) के संबंध में निगम की आम सभा में पूर्व में पारित इस अस्पताल को पीपीपी आधार पर देने का प्रस्ताव रद्द किया जाय, अन्यथा पिंपरी चिंचवड़ शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी डॉ. कैलाश कदम ने दी है।

 

डॉ कैलाश कदम ने महापौर माई ढोरे (Mayor Mai Dhore) और मनपा आयुक्त राजेश पाटिल (Rajesh Patil) को पत्र सौंपा। इस पत्र में कहा गया है कि पूर्व मंत्री प्रो रामकृष्ण मोरे (Prof. Ramakrishna More) ने दूरदर्शिता के साथ, शहर में 750 बिस्तरों वाला सबसे बड़ा वाईसीएम अस्पताल (YCM Hospital) बनवाया। इस अस्पताल से अब तक लाखों मरीज ठीक हो चुके हैं। शहर में बढ़ती आबादी की जरूरत को देखते हुए निगम ने आम नागरिक के टैक्स से कुछ और अस्पताल बनवाए हैं। इसमें से भोसरी में 100 बेड वाले अस्पताल में ऑक्सीजन के साथ 90 बेड और आईसीयू के लिए 10 बेड हैं। यहां तीन ऑपरेशन थियेटर (operation Theatre) हैं। तरल गैस और ऑक्सीजन पैदा करने वाले संयंत्र जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं। आम नागरिकों के टैक्स पर बना अस्पताल प्रशासन इसे निजी तौर पर ठेकेदारों को दे रहा है। यह उन नागरिकों को धोखा देने जैसा है जिन्होंने कड़ी मेहनत की है और कर चुकाया है और उन मतदाताओं को धोखा देने जैसा है जिन्होंने भाजपा की गलत धारणाओं का शिकार होकर आपको चुना है। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रशासन प्रमुख और जनप्रतिनिधि होने के नाते नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा (first aid facility) उपलब्ध कराना आपकी पहली जिम्मेदारी और कर्तव्य है।

 

 

 

Pune News | छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक की विटंबना करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

 

Pune Trains | पुणे से जबलपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का विस्तार