Pune News | शॉर्टसर्किट से कंपनी में लगी भीषण आग में 80 लाख का नुकसान 

पिंपरी : Pune News | शॉर्ट सर्किट (short circuit) से लगी आग में तलवड़े के सोनावने बस्ती (Sonavane Basti) स्थित इंदौर पैकेजिंग कंपनी (Indore Packaging Company) का सारा सामान जल कर राख हो गया। यह आग शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे लगी। कागज की कंपनी होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लगा, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कागज के बंडल अभी भी सुलग रहे हैं। आग से 80 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान (Pune News) है।

 

 

पिंपरी चिंचवड़ मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) के मुख्य दमकल अधिकारी किरण गावड़े (Kiran Gawade) के अनुसार आग बुझाने के लिए मौके पर 11 दमकल गाड़ियां भेजी गई। कंपनी में बड़ी संख्या में कार्डबोर्ड रोलिंग पेपर उपलब्ध होने और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग अक्सर सुलगती रहती थी। कंपनी की पैकेजिंग सामग्री, कार्डबोर्ड, पेपर रोल, बिजली की वायरिंग, कोरोट्रॉन मशीन, कोरोट्रॉन कटर मशीन, स्टैंड, पेस्टिंग मशीन, रोटर मशीन, सिलाई मशीन जल कर राख हो गई है।

 

इस आग से कोई हताहत नहीं हुई लेकिन कंपनी को 80 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। यह आग शॉर्टसर्किट से लगने का अनुमान है। इंदौर पैकेजिंग इंडस्ट्रीज (Indore Packaging Company) एक पेपर/कार्डबोर्ड पैकेजिंग कंपनी (Cardboard Packaging Company) है जो पेपर रोल बनाने में लगी हुई है। पिंपरी चिंचवड़ फायर ब्रिगेड (Pimpri Chinchwad Fire Brigade) के उप दमकल अधिकारी उदय वानखेड़े (Uday Wankhede) और ऋषिकांत चिपाडे (Rishikant Chipade) के नेतृत्व में कुल 11 दमकल गाड़ियों ने दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस (Police) की टीम भी काम कर रही थी।

 

 

 

Pune Crime | पुणे बना हादसों का शहर, 10 माह में 581 हादसे, गई 192 जानें

 

Pune News | आगामी मनपा चुनाव के चलते नए वित्त वर्ष में कोई कर वृद्धि नहीं

 

ST Workers Strike | विधायक लक्ष्मण जगताप ने स्वीकारी हड़ताली एसटीकर्मियों के भोजन की जिम्मेदारी