Pune Crime | पुणे के कोथरुड में गुंडागर्दी

पुणे : पुणे समाचार –   Pune Crime | कोथरूड (Kothrud) के शास्त्रीनगर एक दत्त मंदिर (Datta Mandir) में बीती रात दो गुटों में हुई लड़ाई (Pune Crime ) की वजह से पत्थर और कांच की बोतलें फेंकने की घटना हुई है। इससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

पतित पावन संगठन के जलिन्दर उर्फ पप्पू टेमघरे ने बताया कि कुछ लोगों ने यहां सार्वजनिक शौचालय की जगह पर अवैध रूप से कबूतर का बसेरा बनाया हैं। जिस पर शाम को विवाद हुआ। 20 से 25 लोगों की भीड़ ने एक दूसरे पर पथराव किया और बोतलें फेंकी। नतीजा यह हुआ कि कांच की बोतलें और पत्थर इधर-उधर बिखर गए। भयभीत होकर सभी ने अपने दरवाजे बंद कर लिए। हमने यहां दहशत फैलाने के लिए कोथरुड पुलिस को सूचना दी।

कोथरुड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र जगताप (Senior Police Inspector Mahendra Jagtap) ने कहा कि किसी ने भी दोषियों का नाम नहीं लिया है। इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, हम जांच कर रहे हैं और दोषियों की तलाश कर रहे हैं। यहां गश्त बढ़ा दी गई है और कबूतर के ठिकाने को हटाया जाएगा।

 

Web Title : Pune Crime | kothrud shashtrinagar crime news

Twitter

Pune Crime | पुणे के तलेगांव में सड़क पर गाड़ी को टर्न कराने को लेकर विवाद ; चार लोगों ने मिलकर एक जो जमकर पीटा

Maharashtra Schools Reopen | डेढ़ साल के बाद बजी स्कूल की घंटी! फूलों की बारिश के बीच छात्रों ने स्कूल में रखा कदम

drugs case | NCB बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को टारगेट क्यों करती है? समीर वानखेडे का करारा जवाब